Akshu Fernando Passed Away: श्रीलंका के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर अक्षु फर्नांडो का 30 दिसंबर 2025 को निधन हो गया है. वो ट्रेन एक्सीडेंट के बाद 8 साल तक कोमा में रहे. 28 दिसंबर 2018 को ट्रेन क्रॉस करते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था और इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया. उन्होंने काफी समय तक जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ी. हालांकि, 34 साल का ये खिलाड़ी जंग हार गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
श्रीलंकाई खिलाड़ी का निधन
2018 के अंत में अक्षु फर्नांडो माउंट लावीनिया बीच के करीब रेलवे ट्रेक क्रॉस कर रहे थे. इसी बीच उनकी टक्कर ट्रेन से हो गई. वो टीम के रनिंग सेशन के बाद घर वापस जा रहे थे और उनके साथ ये हादसा हो गया. उन्हें सिर में गंभीर चोट आई और फ्रैक्चर हुआ. उन्हें तुरंत ही लाइफ सपोर्ट पर रखा गया और वो लंबे समय तक मेडिकल केयर में ही थे. हालांकि, इतने सालों तक कोमा में रहने के बाद अक्षु ने दम तोड़ दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- स्मृति मंधाना को रिप्लेस करके डेब्यू करने वाली जी कमलानी हैं कौन? 17 साल में पहना टीम इंडिया का कैप
---विज्ञापन---
अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर ने जताया शोक
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर रोशन अबेसिंघे ने श्रीलंका के एक अखबार से बात करते हुए अक्षु फर्नांडो के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, 'अक्षु फर्नांडो के निधन के बारे में जानकर काफी दुख पहुंचा. वो शानदार युवा प्लेयर थे, जिनका करियर एक दर्दनाक एक्सीडेंट के कारण खराब हो गया. वो स्कूल और अपने आखिरी क्लब रगामा के बेहतरीन खिलाड़ी थे. जो भी लोग उन्हें जानते थे, ये उन सभी के लिए दुख भरा दिन है. वो काफी फ्रेंडली और अच्छे व्यक्ति थे. अक्षु, हम आपको मिस करेंगे और हमारे पूरे जीवन में याद रखेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले.'
अंडर 19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
अक्षु फर्नांडो श्रीलंका के उभरते हुए सितारों में से एक थे. उन्होंने न्यूजीलैंड में हुए 2010 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपना प्रभाव छोड़ा था. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 52 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अक्षु ने हर एक डिवीजन में कमाल किया. उनका आखिरी मैच एक्सीडेंट से दो हफ्ते पहले आया था. उन्होंने 14 दिसंबर 2018 को मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:- कोमा में पहुंचे ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाने और 67 टेस्ट खेलने वाले ये दिग्गज, मौत से जिंदगी की लड़ रहे हैं जंग