Ramiz Raja: पाकिस्तान और पूर्व कप्तान और पीसीबी के चेयरमैन रह चुके रमीज राजा नए अवतार को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें रमीज राजा श्रीलंका की फेमस सिंगर योहानी डिकोला (Yohani diloka) के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर साफ लग लगा है कि पाकिस्तान टीम का ये दिग्गज क्रिकेटर से अब सिंगर भी बन गया है।
रमीज राजा और योहनी डिकोला ने एक साथ गाया गाना
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीसीबी के पूर्व मुखिया रमीज राजा सिंगर योहनी डिकोला से 'मनहारी' गाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह मनहारी गाना गाते भी दिखे। इसके बाद उन्होंने योहानी को भी 'आया हूं मैं तुझको ले जाऊंगा अपने साथ तेरा हाथ थाम के' गाने की ट्रेनिंग भी दी। दोनों यह दूसरे के गाने पर ताल बिठा रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर बसीत सुभहानी ने शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
श्रीलंका प्रीमियर लीग में जलवा बिखेर रहे रमीज राजा
दरअसल, रमीज राजा इन दिनों श्रीलंका में खेले जा रहे श्रीलंका प्रीमियर लीग में कॉमेंट्री का जलवा बिखेर रहे हैं। इस लीग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत कई युवा खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया। वह 1992 की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
रमीज राजा का क्रिकेट करियर
रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट में 2833 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 31.83 का रहा। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 198 वनडे भी खेले। इस दौरान उन्होंने 31.92 की औसत से 5841 रन बनाए थे। रमीज ने वनडे में 9 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 1997 में भात के खिलाफ खेला था।