TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

‘इस यंग टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई टीम इंडिया, अब तक खेल लेते 100 T20I मुकाबले’, पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा?’

Rinku Singh: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रिंकू सिंह ने तेज पारी के जरिए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उनकी बैटिंग देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल को हैरानी होती है कि रिंकू को इतने कम मौके क्यों मिले.

Simon Doull On Rinku Singh: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने कहा कि रिंकू सिंह के लिए भारत में टी20 इंटरनेशनल में मौके बहुत ही लिमिटे रहे हैं, बावजूद इसके कि उनकी मैच जीतने की क्षमता साबित हो चुकी है. रिंकू ने बुधवार 21 जनवरी 2026 को अपनी फिनिशिंग एबिलिटी को दिखाया, उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे, जिससे भारत को 238/7 का स्कोर बनाने में मदद मिली और नागपुर में सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन की जीत हासिल हुई.

रिंकू को मिले कम मौके

रिंकू ने 2023 में अपना T20I डेब्यू किया, तब से उन्होंने इस फॉर्मेट में सिर्फ 36 मैच खेले हैं. वो भारत की T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में नहीं चुने गए, लेकिन 2026 एडिशन में उन्हें जगह मिली. डूल का मानना है कि रिकु को अब तक बहुत ज्यादा T20I मैचों में खेलना चाहिए था, और उन्होंने उनके असाधारण पावर और आखिरी ओवर्स में शांत नेचर को दिखाया. उन्होंने रिंकू को गेम के बेस्ट फिनिशर्स में से एक के तौर पर बताया, जिनके टैलेंट का भारत ने साफ तौर से से पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया है.

---विज्ञापन---

'अब तक 100 T20I खेल लेते'

साइमन डूल ने स्टार स्पोर्ट्स, 'रिकु सिंह गेम के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं. हमने उन्हें आईपीएल में 4 या 5 साल पहले बेहतरीन प्रदर्शन करते देखा, और मुझे अभी भी लगता है कि उन्होंने इसके बाद भारत के लिए पर्याप्त T20 क्रिकेट नहीं खेला. उन्हें बहुत ज्यादा खेलना चाहिए था और अब तक आसानी से 100 गेम खेल सकते थे'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

'फिनिशिंग रोल में मिले सपोर्ट'

डूल ने कहा, 'रिंकू को उस फिनिशिंग रोल में सपोर्ट देने की जरूरत है क्योंकि वो इसमें एक्सेप्शनल है. अपनी हाइट के बावजूद, वो बेहद ताकतवर हैं, और आखिर में गेंद के नीचे आने की उनकी क्षमता उन्हें गेंदबाजी के लिए बेहत मुश्किल बनाती है.' गौरतलब है कि आईपीएल में खेलते हुए रिंकू ने बेहतरीन फिनिश करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को कई बार जीत दिलाई है.


Topics:

---विज्ञापन---