Sanju Samson Leaving RR Rumors: संजू सैमसन हाल के समय में काफी चर्चा का विषय बने हैं। खबरें सामने आ रही हैं कि सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को बता दिया है कि वो टीम को अलविदा कहना चाहते हैं। इसके बाद से सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर क्यों संजू टीम से अलग हो रहे हैं। अब CSK के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने सैमसन को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में बात की और बताया कि रियान पराग के कारण शायद संजू टीम छोड़ रहे हैं।
संजू सैमसन के RR छोड़ने की संभावना पर क्या बोले बद्रीनाथ?
अपने यूट्यूब चैनल पर एस बद्रीनाथ ने संजू सैमसन के RR छोड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सैमसन के रॉयल्स को अलविदा कहने के पीछे रियान पराग को वजह बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रियान पराग कारण हैं। अगर आप उन्हें कप्तानी के लिए चुन रहे हैं, तो फिर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी के रुकने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?' पिछले साल जब संजू चोटिल हुए थे, तो टीम की कप्तानी का भार रियान पराग ने संभाला था। टीम के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और वो 14 मैचों में 4 जीत के साथ 9वें पायदान पर रहे।
---विज्ञापन---
किस टीम में संजू सैमसन की होनी चाहिए एंट्री?
एस बद्रीनाथ ने अपने चैनल पर संजू सैमसन के CSK में शामिल होने के बारे में बात की। उन्हें सैमसन का चेन्नई के साथ जुड़ना बेहद पसंद आएगा लेकिन बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना उनके लिए नुकसान का सौदा बन सकता है। बद्रीनाथ ने कहा, 'अगर संजू सैमसन CSK का हिस्सा बनते हैं, तो वो एमएस धोनी का अच्छा रिप्लेसमेंट होंगे। सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टॉप 3 या 4 में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वो ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें आप पांचवें या छठे स्पॉट पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं। CSK उस एरिया में काफी मजबूत है। म्हात्रे, गायकवाड़ और ब्रेविस टीम में पहले से सेटल हैं। संजू अगर टीम में आते हैं, तो बड़ा सवाल यही रहेगा कि CSK उन्हें टीम में फिट कर पाएगा, या नहीं।'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! गिल की वापसी भी तय? सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार