TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

कोमा में पहुंचे ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाने और 67 टेस्ट खेलने वाले ये दिग्गज, मौत से जिंदगी की लड़ रहे हैं जंग

Damien Martyn In Coma: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डेमियन मार्टिन से जुड़ी एक बुरी खबर आई है. वो मेनिनजाइटिस नाम बीमारी के बाद कोमा में चले गए हैं. अब वो अस्पताल में भर्ती है, फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं.

Damien Martyn In An Induced Coma: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के महान खिलाड़ी डेमियन मार्टिन को बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया और खबरों के मुताबिक उन्हें मेनिनजाइटिस के कारण इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है. 54 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कंगारू टीम के लिए 67 टेस्ट खेले और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है. वो बीमार महसूस करने के बाद लेटने गए और अब ब्रिस्बेन के अस्पताल में गंभीर हालत में हैं.

क्या है मेनिनजाइटिस?

'नाइन न्यूजपेपर' ने बुधवार 31 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट किया कि मार्टिन 'मेनिनजाइटिस डायग्नोज होने के बाद इंड्यूस्ड कोमा में हैं' मेनिनजाइटिस ब्रेन और रीढ़ की हड्डी के आसपास मौजूद प्रोटेक्टिव मेंबरेन का सूजन है, और इंफेक्शन दिमाग में नुकसानदेह सूजन का कारण बन सकता है. मार्टिन की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

---विज्ञापन---

गिलक्रिस्ट ने दिया अपडेट

मार्टिन के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन टीम के पुराने साथी एडम गिलक्रिस्ट ने इस बीमार क्रिकेट स्टार के परिवार की तरफ से उनकी तबीयत की जानकारी दी. गिलक्रिस्ट ने नाइन न्यूजपेपर्स के हवाले से कहा, 'वो बेहतरीन ट्रीटमेंट ले रहे हैं और अमांडा (मार्टिन की साथी) और उनका परिवार जानते हैं कि कई लोग अपनी दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं.'

---विज्ञापन---

जिंदगी की लड़ रहे हैं लड़ाई

1985 के ब्राउनलो मेडल विनर ब्रैड हार्डी, ने पहले पर्थ के 6पीआर रेडियो पर मार्टिन की मुश्किल कंडीशन के बारे में जानकारी दी थी, हालांकि उन्होंने तब बीमारी की डिटेल नहीं बताई थी, उनके मुताबिक, 'डेमियन मार्टिन, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन, शानदार बल्लेबाज… बदकिस्मती से बॉक्सिंग डे पर बीमार हो गए और मौजूदा वक्त में वो क्वींसलैंड के एक अस्पताल में भर्ती हैं और ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई की तरह है. मैं चाहता हूं कि हर कोई निश्चित तौर पर मार्टो के लिए अपनी शुभकामनाएं और पॉजिटिव थॉट भेजे. भगवान उन्हें ताकत दें. आशा करते हैं कि वो इससे उबर जाएं क्योंकि ये सचमुच में गंभीर है.'

टीम के पुरानी साथियों ने क्या कहा?

पूर्व ऑस्ट्रेलियन टेस्ट क्रिकेटर रोडनी हॉग ने कहा, 'हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. ये चौंकाने वाली खबर है. उनकी टीम के पूर्व साथी डैरेन लेहमन ने एक्स पर सपोर्ट मैसेज भेजा, उन्होंने लिखा, 'डेमियन मार्टिन को बहुत सारा प्यार और दुआएं भेज रहा हूं. मजबूत रहें और लड़ते रहें लेजेंड. परिवार को बहुत सारा प्यार.' वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के पुराने साथी रयान कैंपबेल ने पोस्ट किया: 'डेमियन मार्टिन को बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूं…..आप और आपके परिवार के बारे में सोच रहा हूं दोस्त.'

ऑस्ट्रेलिया को जिताया वर्ल्ड कप

डेमियन मार्टिन का जन्म ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में हुआ था, वो पर्थ में बड़े हुए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला. वो अब गोल्ड कोस्ट में रहते हैं. वो दाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4,406 टेस्ट रन बनाए और 46.37 एवरेज के साथ 13 शतकों लगाए, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 165 रन रहा. उन्होंने 208 वनडे मैच भी खेले और 5,346 रन बनाए, 40.90 औसत के साथ, जिसमें 5 शतक और हाईएस्ट स्कोर 144* शामिल है. उन्होंने 2003 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड के फाइनल में 88 नाबाद रन बनाए थे, टूटी हुई उंगली के साथ बल्लेबाजी की और कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 24 रनों की जबरदस्त पार्टनशिप की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया.

कमेंट्री में आजमाया हाथ

हालांकि मार्टिन ने कभी-कभार कमेंट्री की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट से दूरी बनाकर रखी, और फंक्शंस में शायद ही कभी शामिल हुए. उन्होंने 2006/07 एशेज के बीच में क्रिकेट से चौंकाने वाला विदाई ली, इस स्टार ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट के बाद अचानक से संन्यास ले लिया. ये ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर सबसे फेमस विक्ट्रीज में से एक थी.

क्रिकेट को लेकर जुनून बरकरार

उन्होंने क्रिकेट को लेकर अपना जुनून कभी नहीं खोया. क्रिसमस ईव पर, उन्होंने एक्स पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार एमसीजी की एक तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए कहा था, 'अगर पुरानी टीम फिर से खेल सकती तो यही मौका होता. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच. क्या गर्मजोशी का माहौल है.' उन्होंने मेलबर्न में जीत हासिल करने से पहले झगड़ालू इंग्लैंड पर भी तंज कसते हुए कहा था, 'अब ये सब शराब और नूसा बीच की वजह से इंग्लैंड हार गया. बकवास है. मीडिया क्लिक बेट से प्यार करना ही पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया बस बेहतर है.'


Topics:

---विज्ञापन---