Hardik Pandya T20I Captain: टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. सूर्यकुमार यादव के कमान संभालने के बाद से भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. हालांकि, इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिलाने में हार्दिक पांड्या का रोल बेहद अहम रहा है. हार्दिक ने सिर्फ बल्ले से नहीं, बल्कि बॉल से भी धांसू प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में भी हार्दिक ने अहम किरदार निभाया था.
हार्दिक व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर की जान हैं. पांड्या एक बार भारतीय टीम के कप्तान बनते-बनते रह गए थे, लेकिन आगामी साल में सिलेक्टर्स हार्दिक के हाथों में टीम की कमान सौंपने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, हार्दिक को कैप्टेंसी मिलने के लिए कुछ समीकरणों का उनके पक्ष में फिट बैठना भी बेहद जरूरी होगा. आइए आपको बताते हैं किन 5 कारणों के चलते हार्दिक हो सकते हैं टीम इंडिया के भविष्य में अगले टी-20 कप्तान.
---विज्ञापन---
स्काई की गिरती फॉर्म
कप्तानी संभालने के बाद से सूर्यकुमार यादव की फॉर्म मानो कहीं छूमंतर से हो गई है. कैप्टेंसी तो स्काई तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन बल्ला पूरी तरह से खामोश है. सूर्या की फॉर्म को देखते हुए उनकी प्लेइंग 11 में जगह पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं. सूर्या की फॉर्म अगर इसी तरह से गिरती रही, तो सिलेक्टर्स हार्दिक पर भरोसा दिखाने के बारे में सोच सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक
टी-20 वर्ल्ड कप का नतीजा अहम
सूर्यकुमार यादव की कैप्टेंसी में टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले एक साल में शानदार रहा है. मगर सूर्या की कप्तानी का असली टेस्ट टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में होगा. अब अगर स्काई की कप्तानी में भारतीय टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने में नाकाम रही, तो सूर्यकुमार पर गाज गिर सकती है.
कप्तान हार्दिक का रिकॉर्ड दमदार
हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड बतौर टी-20 कप्तान कमाल का रहा है. उन्होंने अब तक कुल 16 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की मेजबानी की है, जिसमें से 10 में जीत नसीब हुई है और सिर्फ 5 मैचों में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है. आईपीएल में भी हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में एक बार चैंपियन बनाया था, जबकि दूसरे सीजन फाइनल तक पहुंचाया था. यानी हार्दिक में वो सब गुण मौजूद हैं, जो उन्हें सिलेक्टर्स की नजर में कैप्टेंसी के लिए फर्स्ट चॉइस बनाते हैं.
गिल को T20I कप्तानी मिलना मुश्किल
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में तो बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेमिसाल प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट उन्हें रास नहीं आ रहा है. गिल इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. गिल की टी-20 में हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस फॉर्मेट में कप्तानी मिलने के आसार बेहद कम नजर आते हैं. शुभमन को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है.
टी-20 में हार्दिक का दमदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में कमाल का रहा है. हार्दिक इस फॉर्मेट में भारत की ओर से 2 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. साल 2025 में हार्दिक ने खेली 12 पारियों में 153 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 302 रन ठोके हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने 12 विकेट निकाले हैं.