Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। सुपर फोर के पहले मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती 2 विकेट झटक लिए हैं। मोहम्मद नईम और तौहीद हिरदॉय को आउट करने के साथ ही रऊफ ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। वह वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
हारिस रऊफ ने सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ा
हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाज रहे सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ दिया है। सकलैन मुश्ताक ने 28 मैचों में 50 विकेट चटकाए थे, जबकि रऊफ ने 27 मैचों में ही यह कारनामा कर दिया है। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज हसन अली सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने वनडे में पाकिस्तान के लिए सिर्फ 24 मैचों में ही 50 शिकार कर डाले थे।
पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
एशिया कप के सुपर फोर के पहले मुकाबले की बात करें यो पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमे-सामने हैं। लाहोर में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 19 ओवर का खेल हो गया है। बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम डटे हुए हैं।