TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs WI: शतक से चूके, लेकिन दिल जीत ले गए साई सुदर्शन, सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे धांसू पारी की खूब तारीफ

Sai Sudharsan: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला. सुदर्शन भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 87 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके जमाए और यशस्वी के साथ मिलकर 193 रनों की पार्टनरशिप की.

Sai Sudharsan

Sai Sudharsan: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन ने अपनी इनिंग के दौरान एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट लगाए. हालांकि, वह अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हुए.

उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की लाजवाब पार्टनरशिप जमाई. सेंचुरी पूरी ना होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर फैन्स सुदर्शन की इस धांसू पारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

सुदर्शन की हो रही जमकर वाहवाही

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े.राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे साई सुदर्शन. सुदर्शन कमाल की लय में दिखाई दिए और उन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार शॉट खेले. 165 गेंदों का समना करते हुए सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 12 चौके जमाए.

---विज्ञापन---

हालांकि, वह अनलकी रहे और अपने शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए. जोमेल वार्रिकन की एक अंदर आती हुई गेंद सीधा सुदर्शन के पैड पर आकर लगी और ऑन फील्ड अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी. सुदर्शन ने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, पर वह फैसले को बदल नहीं सके.

शस्वी संग जमाई साझेदारी

साई सुदर्शन ने राहुल के पवेलियन लौटने के बाद दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 193 रनों की पार्टनशिप जमाई. भारत की ओर से दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट क्रिकेट की यह पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी रही. पहले टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद सुदर्शन के लिए इस मैच में रन बनाना काफी अहम था. यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक महज 23 साल में उम्र में ठोक डाला है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: काली पट्टी पहनकर क्यों मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज टीम? वजह जान आपकी भी भर आएंगी आंखें

यशस्वी ने इस सेंचुरी के साथ ही रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ा. 23 साल की उम्र में भारत की तरफ से सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के मामले में यशस्वी से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 11 शतक जमाए थे. खबर लिखे जाने तक यशस्वी 133 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और कैरेबियाई गेंदबाजों की खूब खबर ले रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---