Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आप सबने कितने रन बनाए आज? फखर जमां के बेटे ने पूछा क्यूट सवाल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने हाल ही लगातार तीन शतक ठोक वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। दूसरे वनडे में उन्होंने 144 गेंदों पर 180 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। हालांकि […]

PAK vs NZ Fakhar Zaman

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने हाल ही लगातार तीन शतक ठोक वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। दूसरे वनडे में उन्होंने
144 गेंदों पर 180 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। हालांकि इससे पहले फखर दोनों देशों के बीच हाल ही में समाप्त हुई T20I श्रृंखला के दूसरे मैच में एक भी रन नहीं बना पाए थे। अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने बेटे का क्यूट किस्सा साझा किया।

मेरे बेटे ने पूछा सवाल 

फखर ने कहा- “दूसरे टी-20 के बाद मैं 0 पर आउट हो गया। कई खिलाड़ी मेरे बेटे को चिढ़ा रहे थे कि तुम्हारे पिता 0 पर आउट हो गए। अब आखिरी मैच में मेरे 180* रन बनाने के बाद हम होटल वापस चले गए। मेरा बेटा इंतजार कर रहा था और अन्य बल्लेबाजों से पूछने लगा- आज आप सभी ने कितने रन बनाए?”

---विज्ञापन---

फखर जमां की फैमिली

फखर जमां की वाइफ का नाम सानिया अशफाक है। दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक बेटा है जिसका नाम जैन फखर है। फखर के भाई गोहर जमां पाकिस्तानी फुटबॉलर रह चुके हैं, जो पाकिस्तान एयरलाइंस और एलाइड बैंक के लिए मिडफील्डर के रूप में खेलते थे।

---विज्ञापन---

तीसरे वनडे की बात की जाए तो फखर इस मैच में 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके ठोके। मैट हेनरी ने 9वें ओवर में उन्हें टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। जबकि इमाम उल हक ने ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 90 रन जड़े। बाबर आजम को मैट हेनरी ने 29वें ओवर में बोल्ड किया। उन्होंने कुल 62 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 54 रन बनाए।

(softlay.com)


Topics:

---विज्ञापन---