Faf du Plessis: आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खुशखबरी है। इस टीम के कप्तान Faf du Plessis ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में 113 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए शतक ठोक डाला। मंगलवार को Johannesburg में जॉबबर्ग सुपर किंग्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच यह मैच खेला गया था।
फॉफ डुप्लेसी ने ठोका तूफानी शतक
फॉफ डुप्लेसी इस लीग में जॉबबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 113 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में फॉफ के बल्ले से 8 चौके और 8 छक्के निकले। उन्होंने अकेले के दम पर अपनी टीम को मैज जिता दिया। 113 रन बनाने के लिए फॉफ ने सिर्फ 58 गेंद का सामना किया। कप्तानी पारी खेलते हुए वह नॉट आउट मैदान से वापस लौटे।
मैच का पूरा हाल
अगर मैच की बात करें यो टॉस जीतकर फॉफ डुप्लेसी की टीम जॉबबर्ग सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी की थी। 20 ओवर में डरबन सुपर जायंट्स ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करने उतरी जॉबबर्ग सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। फॉफ के अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स ने 45 रनों का योगदान दिया।
RCB के लिए गुडन्यूज
आईपीएल से पहले फॉफ का फॉर्म में लौटना आरसीबी के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी। फिर प्लेऑफ में राजस्थान से दूसरे क्वालीफायर में हार गई थी।