Fact Check Shakib al Hasan Viral Video: विश्व कप 2023 खत्म होने के बाद सभी टीमें अपने-अपने देश को वापिस लौट चुकी है। सभी टीमें अब अपने अगले अभियान पर ध्यान देंगी। वहीं इसी बीच बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे है कि विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन को लेकर भीड़ ने शाकिब को पीटा है। भीड़ द्वारा शाकिब को पीटने का दावा कितना सच है और इस वीडियो की क्या है सच्चाई? अब ये सब सामने आ चुका है।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को आज तक नहीं मिला युवराज और धोनी का विकल्प, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमी पूरी
क्या है वायरल वीडियो का सच?
दरअसल सोशल मीडिया पर शाकिब का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है वो इसी साल दुबई का है जहां शाकिब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यह वीडियो दुबई के एक शॉपिंग मॉल का है, वीडियो में देखा जा सकता है कुछ बांग्ला समर्थकों द्वारा शाकिब को पकड़ने को गिराने की कोशिश की जाती है।
थोड़ी बहुत हाथपाई भी होती है लेकिन इस वीडियो को विश्व कप 2023 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है ये गलत है। ये एक पुराना वीडियो है बांग्लादेश में शाकिब के साथ कोई मारपीट नहीं हुई। इस वीडियो को अलग-अलग तरीके से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।
विश्व कप 2023 में बेहद खराब रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन
बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस टूर्नामेंट में टीम ने 9 मैच खेले और महज 2 मैचों में ही उसको जीत हासिल हुई। टीम को पहली जीत अफ्गानिस्तान और दूसरी जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। टूर्नामेंट के एक-दो मैचों से शाकिब को भी बाहर बैठना पड़ा था।
वहीं इस विश्व कप में शाकिब काफी विवादों में रहे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में मैथ्यूज के टाइम आउट होने होने के बाद शाकिब अल हसन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि इस विश्व कप में नीदरलैंड ने भी बांग्लादेश को हराया।