Imad Wasim Divorce: इमाद वसीम और उनकी पत्नी सानिया अशफाक ने आधिकारिक तौर पर तलाक का ऐलान कर दिया है. सबसे पहले इमाद ने ये खबर शेयर की, और अलग होने का इल्जाम 'लगातार होने वाले झगड़ों' को ठहराया. लेकिन चीजें जल्दी ही और उलझ गईं. सानिया ने कुछ गंभीर आरोपों के साथ पलटवार किया, ये दावा करते हुए कि किसी और ने जानबूझकर उनके शादी को तोड़ने और खुद इमाद से शादी करने की कोशिश की.
'झगड़े सुलझ नहीं पाए'
28 दिसंबर 2025 को 37 साल के रिटार्ड पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'काफी सोच-विचार के बाद, और पिछले कुछ सालों में बार-बार होने वाले ऐसे झगड़ों की वजह से, जिन्हें सॉल्व नहीं किया जा सका, मैंने तलाक के लिए अर्जी दे दी है. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और किसी भी पुरानी कपल फोटो को यूज या शेयर करने से बचें. प्लीज आगे से उन्हें मेरी वाइफ के तौर पर रेफर करने से भी बचें. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि किसी मिसलीडिंग नैरेटिव्स में शामिल न हों और उन पर यकीन न करें. इस निजी मामले में किसी को बदनाम करने या शामिल करने की कोई भी कोशिश, जरूरत पड़ने पर प्रोपर लीगल जरिए से निपटाया जाएगा. बच्चों के बारे में कहूं तो, मैं उनका पिता हूं और उन्हें पूरी जिम्मेदारी और देखभाल करने के साथ संभालना जारी रखूंगा. समझने और रिस्पेक्ट करने के लिए शुक्रिया.'
---विज्ञापन---
सानिया ने दिया जवाब
इसके बाद सानिया का भी जवाब आया, उन्होंने इस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं ये किसी गहरे दर्द की हालत लिख रही हूं. मेरा घर टूट चुका है, और मेरे बच्चों को उनके पिता के बिना छोड़ दिया गया है. मैं 3 बच्चों की मां हूं, जिसमें एक 5 महीने का बच्चा भी शामिल है जिसे अभी तक उसके पिता ने नहीं गोद में लिया है. ये वो कहानी नहीं है जिसे मैं साझा करना चाहती थी, लेकिन चुप रहना कभी कमजोरी के तौर पर नहीं समझा जाना चाहिए. बहुत शादियों की तरह, हमारी भी मुश्किलों से भरी था, फिर भी ये वजूद में रहा. मैं एक बीवी और मां के तौर पर कमिटेड रही और हमारे परिवार को बरकरार रखने के लिए ईमानदारी से कोशिश करती रही. आखिरकार इस शादी का अंत उस थर्ड पार्टी की भागीदारी के कारण हुआ, जिसका मकसद मेरे शौहर से शादी करना था, जिसने पहले से ही स्ट्रगल कर रहे इस रिश्ते पर आखिरी वार किया.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के साथ-साथ इस चीज़ के भी हैं हद से ज्यादा दीवाने, अक्षर पटेल ने खोल दिए राज़
पहले ही लगाए जा रहे थे कयास
भले ही इमाद और सानिया ने अपने तलाक को कंफर्म कर दिया हो, लेकिन इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. क्रिकेट फैंस महीनों पहले ही ये नोटिस कर चुके थे जब सानिया ने इमाद का नाम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया और उनके साथ की तस्वीरें डिलीट कर दीं. पहले भी इमाद और एक मॉडल के बारे में अफवाहें थीं, हालांकि उस वक्त उन कहानियों को नकार दिया गया था.