Dilip Vengsarkar Slam Ajit Agarkar and Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना की है, क्योंकि वो लगातार सरफराज खान को गेम के अलग-अलग फॉर्मेट्स में नजरअंदाज कर रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मुंबई के बल्लेबाज को सिलेक्शन के लिए इग्नोर किया गया है. सरफराज को आखिरी बार भारत के लिए 2024 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते देखा गया था.
'सरफराज को क्यों नजरअंदाज किया जाता है?'
---विज्ञापन---
टीओआई को दिए गए एक इंटरव्यू में, वेंगसरकर ने कहा है कि ये देखकर हैरानी होती है कि सरफराज को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और देवदत्त पडिक्कल के साथ उनकी साझेदारी का हवाला देते हुए, पूर्व इंडियन सिलेक्टर ने कहा कि इसने आखिरकार भारत को टेस्ट जीतने में मदद की. सरफराज को एक सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी बताते हुए, वेंगसरकार ने कहा कि ये शर्म की बात है कि ऐसे काबिल खिलाड़ी की उपेक्षा और नजरअंदाज किया गया.
---विज्ञापन---
'शर्म की बात'
वेंगसरकर ने कहा, 'आप जानते हैं, बात ये है कि मेरे लिए ये सच में अजीब है कि वो भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्यों नहीं चुना जाता, जब उसने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है, यहां तक कि जब उसे भारत के लिए मौका मिला. और ये सच में मुझे हैरान करता है, क्योंकि वो सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं. ऐसे टैलेंटेड प्लेयर को इग्नोर और नेगलेट किया गया है. ये सचमुच में शर्म की बात है.'
बार-बार होना पड़ रहा है निराश
सरफराज को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी, 17 किलो वजन घटाया. हालांकि, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया और एक बार फिर से घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अनदेखा किया गया.