England Wins Boxing Day Test: मौजूदा टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद इंग्लैंड ने चौथा मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया है. गेंदबाजों के नाम रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट महज 2 दिनों के अंदर खत्म हो गया, जिसके कारण मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर भी काफी सवाल उठे. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपनी टीम की लाज रख ली, जो इस मैच से पहले काफी आलोचना झेल रही थी. बेन स्टोक्स एंड आर्मी की जीत के साथ अब सीरीज का अंतर 3-1 हो गई है. इस तरह मेहमान टीम का न्यू ईयर सेलिब्रेशन खराब हो गया.
पहली पारी (ऑस्ट्रेलिया-152)
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन हरी-भरी और तेज पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तुरंत दबाव बना दिया. नई गेंद से सीम और उछाल मिलने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हुआ. शुरुआती विकेट जल्दी गिरे, हालांकि मिडिल ऑर्डर में एक-दो बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए पारी को संभालने की कोशिश की. लोअर ऑर्डर से मिले कुछ अहम रन ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत रहे, लेकिन पूरी टीम 152 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई. मेजबान टीम की तरफ से माइकल नेसेर ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग ने 5 विकेट हासिल किए, इसके अलावा गस एटकिंसन को 2, ब्रायडेन कार्स और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिले.
---विज्ञापन---
दूसरी पारी (इंग्लैंड-110)
इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी भी बेहद चैलेंजिंग रही, क्योंकि पिच पर गेंद लगातार सीम कर रही थी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाते हुए अटैकिंग शुरुआत की. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को गेंद की हरकत से जूझना पड़ा और रेगुलर इंटरवल पर विकेट गिरते रहे. कुछ बल्लेबाजों ने पॉजिटिव रवैया अपनाते हुए रन बनाने की कोशिश की, लेकिन जोखिम भरे शॉट्स महंगे साबित हुए. नतीजतन इंग्लैंड की टीम भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और महज 110 रन पर ऑल आउट हो गई, इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 42 रनों की लीड मिले. अंग्रेजों की तरफ से सबसे हैरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी करते हुए माइकल नेसेर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2 और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किए.
---विज्ञापन---
तीसरी पारी (ऑस्ट्रेलिया-132)
अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त के साथ बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन कंडीशंस अब भी बल्लेबाजों के फेवर नहीं थीं. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फिर से सटीक गेंदबाजी की, हालांकि मेहमान बल्लेबाज पहले से ज्यादा अलर्ट नजर आए. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने क्रीज पर वक्त बिताने पर जोर दिया और साझेदारियां बनाने की कोशिश की. बीच-बीच में विकेट गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त को मजबूत किया और मैच में कंट्रोल हासिल करने की कोशिश की. इतने एफर्ट के बावजूद स्टीव स्मिथ की आर्मी 132 रन पर ऑल आउट हो गई, उन्होंने विपक्षी टीम को 175 रन का टारगेट दिया. मेजबान की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया. वहीं बॉलिंग की बात करें तो ब्रायडेन कार्स ने 4, बेन स्टोक्स ने 3, जोश टंग ने 2 और गस एटकिंसन ने 1 विकेट हासिल किए.
चौथी पारी (इंग्लैंड-178/6)
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलने की जगह अटैक करना ज्यादा सही समझा. 175 रनों का पीछा करते हुए ओपनर जैक क्राउली (37 रन) और बेन डकेट (34 रन) ने मजबूत शुरुआत दी, और पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद अगले 2 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए, लेकिन बाद में जैकब बेथल ने 40 रन तेजी से बनाए, लेकिन फिर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे. जो रूट ने पारी को आगे ले जानी की कोशिश लेकिन वो महज 15 रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए.