England Wins Ashes Test On Australian Soil After 14 Years: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर एक रेयर टेस्ट विक्ट्री हासिल करके एशेज मुकाबले को फिर से जिंदा कर दिया, और 14 साल से ज्यादा से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म किया. बेन स्टोक्स की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, और दूसरे दिन देर शाम टारगेट को पार कर लिया
इंग्लैंड का अटैकिंग अप्रोच
175 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद, इंग्लैंड ने पहली 3 पारियों में कम स्कोर के बाद आसानी से मंजिल का पीछा किया. हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर नाबाद रहे, उनके साथ जेमी स्मिथ 3 रन पर नॉट आउट थे, क्योंकि इंग्लैंड ने चौथी पारी में मैच का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 5 रन प्रति ओवर से ज्यादा तेज स्पीड से खेलते हुए, इंग्लैंड ने पूरे चेज के दौरान अटैकिंग रवैया दिखाया और स्पीड बरकरार रखने के लिए तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को नंबर 3 पर भेजा.
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया में आखिरी जीत कब?
ये रिजल्ट जनवरी 2011 में सिडनी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की पहली विदेशी टेस्ट जीत थी, जिसने 14 साल, 11 महीने, 16 दिनों के सूखे को खत्म किया. अभी एक मैच बाकी है, इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में बढ़त 3-1 से कम कर दिया और सीरीज में नया रोमांच भर दिया. बता दें कि इंग्लिश टीम ने 6 से लेकर 11 जनवरी 2011 तक हुए सिडनी टेस्ट को पारी और 83 रन से जीता था.
---विज्ञापन---
WTC टेबल में भी फायदा
ये जीत इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कैंपेन के लिए पॉजिटिव न्यूज है, जिससे उनका जीत-हार का परसेंटेज 35.19 हो गया है, हालांकि वो टेबल में 7वें स्थान पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया 85.71 फीसदी के साथ स्टैंडिंग में टॉप पर बना हुआ है, लेकिन न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर उसकी बढ़त कम हो गई है.
सिडनी जीतने की होगी कोशिश
इंग्लैंड की कामयाबी पर तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की चोट की फिक्र हावी रही, जिन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और सीरीज के आखिरी मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस है. मौजूदा एशेज का 5वां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. इंग्लैंड हार के अंतर को 3-2 करना चाहेगा.