TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

Hugh Morris Death: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ह्यूज मॉरिस कैंसर की जंग से हार गए. मॉरिस साल 2021 से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे. वह साल 2007 से 2013 तक इंग्लैंड क्रिकेट में मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर भी रहे और उनकी देखरेख में इंग्लैंड ने तीन बार एशेज सीरीज जीती.

England former Batter Hugh Morris passed away

Hugh Morris Death: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दौरान पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज का निधन हो गया है. ह्यूज मॉरिस लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. मॉरिस 2021 में कैंसर की चपेट में आए थे, जो धीरे-धीरे उनके पूरे शरीर में फैल गया. ह्यूज ने 1991 में इंग्लैंड की ओर से अपना डेब्यू किया था और उन्होंने टीम की ओर से कुल तीन टेस्ट मैच खेले. ह्यूज सिर्फ 62 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. ह्यूज मॉरिस के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है.

ह्यूज मॉरिस का हुआ निधन

ह्यूज मॉरिस बोवेल कैंसर से जूझ रहे थे, जो उनके लिवर तक फैल गया था. साल 2022 में ह्यूज को एमबीई अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. हालांकि, इसके बाद उनकी तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही चली गई. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मॉरिस ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को संवारने में भी अहम योगदान दिया. साल 2007 से लेकर 2013 मॉरिस इंग्लैंड क्रिकेट में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर कार्यरत भी रहे. उनकी देखरेख में इंग्लैंड ने तीन बार एशेज सीरीज को अपने नाम किया.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही साल 2010 में इंग्लिश टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर भी कब्जा जमाया. मॉरिस द्वारा लिए गए फैसले इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुए. गौरतलब है कि 2013 के बाद इंग्लैंड सिर्फ एक बार भी एशेज सीरीज को जीत पाई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: एक दिन में गिरे 20 विकेट से पिच क्यूरेटर के भी उड़े होश, खुद मानी गलती, बोले- भविष्य में रखेंगे ध्यान

ह्यूज मॉरिस का करियर

ह्यूज मॉरिस ने इंग्लैंड के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 19 की औसत से 115 रन बनाए. हालांकि, वह अपने करियर के दौरान एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा सके. मगर मॉरिस का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रहा. कुल 544 पारियों में मॉरिस ने 19,785 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 53 शतक और 98 अर्धशतक जमाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में भी मॉरिस का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने 266 इनिंग्स में 8,606 रन ठोके. लिस्ट-ए क्रिकेट में भी ह्यूज ने 14 सेंचुरी और 49 फिफ्टी जमाई.


Topics:

---विज्ञापन---