Gus Atkinson Ruled Out Of Sydney Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से सिडनी में 5वें और आखिरी एशेज क्रिकेट टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिससे टूर पर आई अंग्रेज टीम की चोटों की लिस्ट और बढ़ गई है. एटकिंसन बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन सुबह लंगड़ाते हुए दिखे और सोमवार को स्कैन के बाद उनके बाएं पैर में चोट की कंफर्मेशन होने पर उन्हें ऑफिशियल तौर पर बाहर कर दिया गया.
ये 2 खिलाड़ी भी हो चुकी हैं बाहर
इंग्लैंड की टीम पहले ही इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (घुटने) और जोफ्रा आर्चर (साइड स्ट्रेन) को एशेज सरीज से खो चुका है, और 27 साल के मैथ्यू पॉट्स के 4 जनवरी से शुरू होने वाले 5वें टेस्ट के लिए टीम में आने और ब्रायडन कार्स और जोश टंग के साथ अटैक में शामिल होने की उम्मीद है. कार्स अब पर्थ में मैदान पर उतरे मेन 4 तेज गेंदबाजों में से इकलौते बचे हैं, जिन्हें यकीन था कि वो अपनी तेज गति से कमजोर ऑस्ट्रेलियन बैटिंग लाइनअप को नेस्तनाबूद कर देंगे, लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही सीरीज हार गए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- पूर्व PAK क्रिकेटर इमाद वसीम का उनकी वाइफ सानिया अशफाक से तलाक, क्या दूसरी औरत ने तुड़वाई शादी?
---विज्ञापन---
मेलबर्न के मैच विनर हैं एटकिंसन
गस एटकिंसन ने पर्थ और एडिलेड में पहले दो टेस्ट में 8 विकेट की हार में खेला था, जिसके बाद एडिलेड में तीसरे टेस्ट के लिए जोश टोंग को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था. उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चोटिल आर्चर की जगह टीम में वापस बुलाया गया था, जो 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली जीत थी, और उन्होंने सीरीज में 47.33 की औसत से 6 विकेट लिए थे, और इस मैच को जिताने में अहम रोल अदा किया था.
स्टोक्स के पास क्या है ऑप्शन
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर विल जैक्स भी बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर टीम में मौजूद हैं, साथ ही स्पेशलिस्ट स्पिनर शोएब बशीर भी हैं, जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है. अब देखना होगा कि गस एटकिंसन के बिना मेहमान टीम सिडनी टेस्ट में कमाल कर पाती है कि नहीं.