England Central Contract: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. जॉनी बेयरस्टो समेत कुछ छह खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, 9 प्लेयर्स को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. 14 अनुभवी प्लेयर्स को दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जबकि कुल मिलाकर 30 प्लेयर्स को इस लिस्ट में रखा गया है. बेयरस्टो के अलावा लियाम लिविंगस्टन, जैक लीच, रीस टॉप्ले को भी कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई है. लगातार इंजरी से जूझने वाले जोफ्रा आर्चर को भी दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.
14 प्लेयर्स को मिला 2 साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
इंग्लैंड ने कुल 14 प्लेयर्स को 2 साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट थमाया है. इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, आदिल रशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोश टंग.
---विज्ञापन---
बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी संभालते हैं, जबकि व्हाइट बॉल टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में रहती है. बटलर और रूट के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें दो साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. बेन डकेट, विल जैक्स भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. क्रिस वोक्स इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इसी वजह से उन्हें अब कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है.
---विज्ञापन---
इन प्लेयर्स का कटा पत्ता
ईसीबी ने कुछ दिग्गज नामों से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीनते हुए हर किसी को चौंका डाला है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है. इसके साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को भी इस बार बाहर कर दिया गया है. स्पिन गेंदबाज जैक लीच, ओली स्टोन, रीस टॉप्ले और जॉन टर्नर को भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़ें: 9 चौके, 4 सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया बल्ले से गर्दा, बनते-बनते रह गया नया इतिहास!
एक साल का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुल 12 खिलाड़ियों को एक साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इस लिस्ट में रेहान अहमद, लियाम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल सॉल्ट, मार्क वुड, ल्यूक वुड, शोएब बशीर, जैक क्राउली, सोनी बेकर, ओली पोप.
डेवेलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स
ईसीबी ने कुल चार खिलाड़ियों को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में जोश हल, एडी जैक, मिचेल स्टेनली और टॉम लॉज का नाम शुमार है.