England T20 WC 2026 Squad: इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह दी गई है. वहीं, टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में सौंपी गई है. वर्ल्ड कप के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है. एशेज सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले जोश टंग को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया है. टॉम बैंटन को भी टीम में शामिल किया गया है. विल जैक्स भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं.
इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान
इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. जोफ्रा आर्चर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं, ब्रायडन कार्स को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है. जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है, जबकि बेन डकेट पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने टेस्ट कोच अजहर महमूद की कर दी घनघोर बेइज्जती, दिया जबरदस्त झटका
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज मिस करने वाले विल जैक्स की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जोश टंग को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है. जेमी ओवरटन को भी टीम में रखा गया है. मार्क वुड पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते टीम में जगह नहीं बना सके हैं.
वनडे टीम में इन प्लेयर्स को मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. टॉम बैंटन एकदिवसीय टीम में भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. दिसंबर 2023 के बाद जैक क्राउली की पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है. विल जैक्स वनडे टीम में भी अपनी काबिलियत दिखाने का चांस दिया गया है. ल्यूक वुड को टी-20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ एकदिवसीय टीम में भी रखा गया है.
श्रीलंका के दौरे पर इंग्लैंड को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है और आखिरी मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाना है. वहीं, टी-20 सीरीज का आगाज 30 जनवरी से होगा और लास्ट मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा.