TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टार गेंदबाज हुआ पूरी सीरीज से बाहर

England Playing 11: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. जोफ्रा आर्चर बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

England announced Playing 11 for Boxing Day Test

England Playing 11 Boxing Day Test: इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. जैकब बेथेल और गस एटकिंसन की अंतिम ग्यारह में एंट्री हुई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही इंग्लिश टीम एशेज सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है. हालांकि, टीम बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतकर अपनी लाज जरूर बचाना चाहेगी.

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

इंग्लैंड ने 26 दिसंबर से होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. टीम में कुल दो बदलाव किए गए हैं. इंजरी की वजह से जोफ्रा आर्चर अब बचे हुए दोनों ही टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. आर्चर की जगह पर गस एटकिंसन की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.

---विज्ञापन---

वहीं, जैकब बेथेल को भी टीम में शामिल किया गया है. बेथेल को ओली पोप के स्थान पर टीम में रखा गया है. पोप पहले तीन टेस्ट मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. छह पारियों को मिलकर पोप ने सिर्फ 125 रन बनाए, जिसमें से 79 रन तो उन्होंने एक ही इनिंग में जड़े थे.

---विज्ञापन---

सीरीज गंवा चुकी है इंग्लैंड

इंग्लैंड का 10 साल बाद भी एशेज सीरीज जीतने का सपना साकार नहीं हो सका. टीम को पहले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा. इंग्लैंड के ना तो बल्लेबाज लय में दिखाई दिए और ना ही टीम के बॉलर्स कुछ कमाल दिखा सके. एडिलेड टेस्ट में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराने के साथ ही एशेज सीरीज को अपने नाम कर लिया था. बता दें कि इंग्लैंड ने लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.

खबर अपडेट हो रही है...


Topics:

---विज्ञापन---