England Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम में जैक क्राउली की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. क्राउली ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में खेला था. ओपनिंग की जिम्मेदारी क्राउली के साथ बेन डकेट निभाते हुए नजर आएंगे. नंबर तीन की पोजीशन पर जो रूट बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. सैम करन को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है. वहीं, लियाम डॉसन को भी दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
श्रीलंका से पहले वनडे मैच में भिड़ने के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. जैक क्राउली की लंबे समय बाद इंग्लिश टीम की ओर से एकदिवसीय मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. जैकब बेथेले को भी टीम में शामिल किया गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक संभालेंगे, तो जो बटलर विकेटकीपर के रोल में नजर आएंगे.
---विज्ञापन---
विल जैक्स को भी टीम में जगह दी गई है. सैम करन और जेमी ओवरटन से टीम बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. लियाम डॉसन और आदिल रशीद अपनी घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को नाच नचाते हुए नजर आएंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: शतक बनाने के बाद भी विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा को भी हुआ नुकसान
वनडे सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगा और पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. सीरीज का दूसरा मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा.
वहीं, तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा. वनडे के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 30 जनवरी से होगा, जिसका आखिरी मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाना है. टी-20 के सभी मैचों की मेजबानी पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा.