TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, इन प्लेयर्स का कटा पत्ता

England Womens Squad: इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तानी का जिम्मा नेट साइवर ब्रंट के हाथों में सौंपा गया है।

England cricket TEam

England Womens Squad: इंग्लैंड ने भारत में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान को नेट साइवर ब्रंट के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, हीथर नाइट का भी वनडे टीम में लंबे समय बाद कमबैक हुआ है। इंग्लिश टीम ने अपने मुख्य स्क्वॉड में कुल चार स्पिनर्स को जगह दी है। चार बार की चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। इंग्लैंड ने आखिरी बार विश्व कप के खिताब को साल 2017 में जीता था।

इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान

वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। जनवरी 2025 में अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलने वालीं हीथर नाइट की टीम में वापसी हुई है। वहीं, सारा ग्लेन और डेनी व्याट को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। ग्लेन उन चार स्पिनर्स में शुमार हैं, जो भारत की धरती पर अपनी स्पिन का जादू बिखेरती हुई दिखाई देंगी। इंग्लिश टीम में छह प्लेयर्स को पहली बार विश्व कप की टीम में चुना गया है।

---विज्ञापन---

इंग्लिश टीम का शेड्यूल

इंग्लैंड वनडे विश्व कप 2025 में अपने अभियान का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 अक्टूबर को करेगी। इसके बाद टीम की अगली भिड़ंत बांग्लादेश से 7 अक्टूबर को होगी। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से भिड़ने के बाद इंग्लिश टीम की अगली टक्कर 11 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ होगी। वहीं, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड पाकिस्तान और 19 अक्टूबर को टीम इंडिया से भिड़ती हुई नजर आएगी। 22 अक्टूबर को इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी, तो आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड न्यूजीलैंड से टक्कर लेती हुई दिखाई देगी।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।


Topics:

---विज्ञापन---