Adam Milne Ruled Out England ODI Series: दुनियाभर की टीमें वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज खेलकर इसकी तैयारी कर रही हैं। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर है। टीम ने यहां चार मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है, लेकिन इस बीच उसे बड़ा झटका लग गया है। न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए हैं।
स्कैन से हुई चोट की पुष्टि
विश्व कप से पहले कीवी टीम की चिंता बढ़ गई है। न्यूजीलैंड ने इससे पहले अस्थायी 15 सदस्यीय टीम चुनी है जिसकी पुष्टि सोमवार को एक कार्यक्रम में की जाएगी। हालांकि 28 सितंबर तक इसमें बदलाव करने की गुंजाइश है। मिल्ने की चोट की पुष्टि स्कैन से हुई। जानकारी के अनुसार, मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने शरीर में जकड़न महसूस की। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया। खास बात यह है कि उन्हें इस महीने के अंत में तीन मैचों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का भी दौरा करना है।
बेन लिस्टर को मिला मौका
मिल्ने के बाहर होने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा- "हमारे पास इन मैचों के बीच कम बदलाव हैं। हम आगामी कार्यक्रम के साथ खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहते हैं।" बेन पहले से ही यहां इंग्लैंड में है। बेन ने हमें संयुक्त अरब अमीरात और इंग्लैंड में वार्म-अप मैचों में प्रभावित किया।''
27 साल के लिस्टर ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वह 10 टी-20 मैचों में भी खेल चुके हैं। हालांकि वह बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम में भी दावेदार नहीं माना जा रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को कार्डिफ में खेले गए पहले वनडे में जीत दर्ज कर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।