ENG vs NED ODI World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 40वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए आखिर उम्मीद की तरह है। इंग्लैंड का प्रदर्शन इस विश्व कप काफी खराब रहा है। इंग्लैंड अभी तक विश्व कप में खेले गए कुल 7 मुकाबले में एक ही मैच जीत पाया है। वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर विराजमान है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का मैच होने वाला है।
दसवें पायदान पर है इंग्लैंड
अगर इंग्लैंड आज का मैच भी गवा देता है, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल हो जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए विश्व कप 2023 का प्वाइंट्स टेबल काफी महत्वपूर्ण है। इस प्वाइंट्स टेबल में 8 रैंकिंग तक रहने वाली टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएगी। अभी इंग्लैंड दसवें पायदान पर है। ऐसे में अगर इंग्लैंड आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो उसकी भी संभावना बन जाएगी की अगला मुकाबला भी जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाए। दूसरी ओर अगर इंग्लैंड आज का मैच भी हार जाता है, तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:-World Cup 2023: Pakistan को मिलेगा ICC का बड़ा तोहफा,’…तो सीधे मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री’
दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला
नीदरलैंड इस वक्त विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। ऐसे में अगर नीदरलैंड आज का मैच जीत जाता है, तो वह भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेगा। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। इंग्लैंड आज का मुकाबला किसी भी कीमत पर अपने नाम करना चाहेगा। यह मैच इस विश्व कप में अभी तक की दो सबसे असफल टीम के बीच होने के बावजूद इसके मायने काफी खास हैं। इसलिए यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो सकता है।