Joe Root Bowled Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियंस उतरी थी। लेकिन लीग के अंतिम दौर तक भी विश्व विजेता टीम का यह हाल है कि सात में से छह मैच हारकर टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। इंग्लैंड के इस शर्मनाक प्रदर्शन के जिम्मेदार उसके वही सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्होंने उसे वर्ल्ड कप 2019 में चैंपियन बनाया था। उसमें सबसे बड़ा नाम जो रूट का भी है। बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले और फिर जिस तरह से वह आउट हुए उस पर उनका मजाक बन गया।
ICC ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर जो रूट के विकेट का वीडियो शेयर किया। नीदरलैंड के खिलाफ वह सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। वान बीक की गेंद इंग्लिश बल्लेबाज की दोनों टांगों के बीच से निकल गई। इसके बाद उनका बोल्ड होने वाला यह वीडियो काफी वायरल हुआ। आईसीसी ने भी इसके कैप्शन में लिखा कि, रूट पैरों के बीच से बोल्ड हो गए। इस वीडियो में दिख रहा है अनुभवी जो रूट बेहद ही अटपटा और खराब शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:- एक टीम पर बड़ा खतरा, आखिरी लीग मैच खेले बिना हो जाएगी बाहर! पाकिस्तान को मिलेगा सीधा फायदा
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
फैंस ने जो रूट के इस विकेट पर जमकर मजे लिए। फैंस ने अलग-अलग कैप्शन और मीम्स के साथ इंग्लिश बल्लेबाज का मजा उड़ाया। किसी ने कहा कि, रूट ने रातभर ग्लेन मैक्सवेल की पारी देखी और उनकी तरह खेलने की कोशिश की। तो किसी ने कहा कि, उनके इस शॉट से पूरे वर्ल्ड कप में जो इंग्लैंड का हाल हुआ है वो सामने आया। एक यूजर ने आमिर खान की फिल्म लगान के एक कैरेक्टर का वीडियो शेयर किया।
यह भी पढ़ें:- ‘शर्म करो…फालतू बकवास नहीं,’ शमी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिया मुंहतोड़ जवाब
वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप हुए रूट
जो रूट का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में उनके कद के हिसाब से कमाल नहीं कर पाया। आठ पारियों में उन्होंने सिर्फ 216 रन ही बनाए। सिर्फ दो बार उन्होंने पचास का आंकड़ा छुआ। उनका औसत 27 का रहा। इस टूर्नामेंट में रूट का बेस्ट स्कोर 82 रन रहा था।