TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ENG vs IRE: ओली पोप ने डबल सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास, तोड़ डाला 41 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बड़ा धमाका कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन पोप ने महज 207 गेंदों में डबल सेंचुरी ठोक डाली। तीसरे नंबर पर उतरे पोप ने 208 गेंदों में 22 चौके-3 छक्के ठोक कुल 205 रन […]

ENG vs IRE Ollie Pope
नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बड़ा धमाका कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन पोप ने महज 207 गेंदों में डबल सेंचुरी ठोक डाली। तीसरे नंबर पर उतरे पोप ने 208 गेंदों में 22 चौके-3 छक्के ठोक कुल 205 रन जड़े। अपनी दोहरे शतक की इस लाजवाब पारी के साथ पोप ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने ओली पोप 

ओली पोप इंग्लैंड की जमीन पर सबसे तेज डबल सेंचुरी (207 गेंद) जमाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में इंग्लिश क्रिकेटर इयान बॉथम का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। बॉथम ने भारत के खिलाफ 1982 में 220 गेंदों में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया था। उनके बाद वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 232 गेंदों में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ी थी।

टेस्ट क्रिकेट में सातवां सबसे तेज दोहरा शतक 

ओली पोप का 207 गेंदों का दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में 7वां सबसे तेज है। जबकि इंग्लैंड के लिए ये दूसरी सबसे तेज डबल सेंचुरी है। उनसे पहले बेन स्टोक्स ने केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 163 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था। स्टोक्स से पहले 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए नाथन एस्टल 153 गेंदों में दोहरा शतक ठोक चुके हैं। दुनियाभर के क्रिकेटरों में एस्टल का नाम शीर्ष पर है। पोप ने 83वें ओवर में छक्का ठोक अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। हालांकि वे अगली ही गेंद पर आउट हो गए। एंडी मैक्ब्राइन की गेंद पर उन्हें लॉर्कन टकर ने स्टंप कर पवेलियन भेजा।


Topics: