Yuvraj Singh Summoned: सुरेश रैना और शिखर धवन के बाद अब युवराज सिंह पर भी ED की गाज गिरी है. उन्हें बेटिंग ऐप के प्रमोशन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. युवराज भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. अब उनके सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई है. लगातार ED द्वारा सेलेब्रिटी स्टार्स को बेटिंग प्रमोशन केस पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है और अब युवराज सिंह इस पचड़े में फंस गए हैं.
युवराज सिंह को ED ने बुलाया
युवराज सिंह को इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने समन भेजा है और उन्हें दिल्ली में मौजूद मुख्यालय में बुलाया गया है. उन्हें 23 सितंबर 2025 को आने के लिए कहा है. ये असल में वन एक्स बेट नाम की बेटिंग ऐप के केस से जुड़ा है. इसके पहले शिखर धवन और सुरेश रैना से भी ED ने पूछताछ की थी. इसके अलावा लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद को भी ED ने पूछताछ के लिए 24 सितंबर को बुलाया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…
---विज्ञापन---
रॉबिन उथप्पा की भी बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दें कि युवराज सिंह के अलावा एक रॉबिन उथप्पा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. उन्हें इसी बेटिंग ऐप के केस में समन भेजा गया है और उन्हें 22 सितंबर को ED के मुख्यालय में आना होगा. बता दें कि रॉबिन ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वो कमेंट्री के अलावा ऐप्स का प्रमोशन करके पैसे कमाते हैं. ये ED का केस बेटिंग ऐप के प्रमोशन से ही जुड़ा है. देखना होगा कि मामला किस ओर जाता है.
क्या है पूरा मामला?
ED की इस समय वन एक्स बेट द्वारा किए जाने वाले गैरकानूनी कामों को लेकर तहकीकात चल रही है. 2023 में उन्हें भारत में बैन कर दिया गया था. इसके बावजूद वो अलग-अलग डोमेन का उपयोग करके भारत में काम कर रहे थे. इसके अलावा सेलेब्रिटी उनका प्रमोशन कर रहे थे. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला रोकने के लिए इसकी शुरुआत की थी. इसी के चलते अब प्रमोशन करने वाले सेलेब्रिटी स्टार्स को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह से पहले पूछताछ हो चुकी है. अब युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की बारी है.
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: पाकिस्तान फिर हुआ सरेआम ‘बेइज्जत’, No Handshake विवाद के बाद ICC ने ठुकराई PCB की मांग