TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

DPL 2025 में आज मिलेगा नया चैंपियन, फाइनल में इन 2 टीमों के बीच खिताबी जंग

DPL 2025 के फाइनल का आयोजन आज शाम में होगा। सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस आमने-सामने होंगे। आइए मैच के प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11 और लाइव एक्शन से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।

DPL 2025 का फाइनल आज

DPL 2025 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 2 अगस्त को हुई थी और अब यह टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण पर है। आज 31 अगस्त 2025 को शाम में टूर्नामेंट का फाइनल देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में काफी जबरदस्त मैच हुए और कई सारे उभरते हुए सितारों को आगे आने का मौका मिला। टूर्नामेंट के फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खिताबी जंग के लिए भिड़ंत होने वाली है।

DPL 2025 फाइनल में कड़ी टक्कर की उम्मीद

सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस ने पूरे सीजन प्रभावित किया। सेंट्रल दिल्ली ने क्वालीफायर 1 जीतकर फाइनल का टिकट कटाया, वहीं वेस्ट दिल्ली ने क्वालीफायर 2 द्वारा अपनी जगह पक्की की। यह दोनों ही टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली हैं। उनके बीच लीग स्टेज में एक मैच हुआ था, जिसमें वेस्ट दिल्ली का पलड़ा भारी था। अब सेंट्रल किंग्स जीत दर्ज करके बदला लेना चाहेंगे। दोनों के पास DPL में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का मौका है।

---विज्ञापन---

DPL 2025 फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग 11

DPL 2025 के फाइनल में दोनों ही टीमें अपने आखिरी मैच जीतकर आ रही हैं। इसी वजह से स्क्वाड में शायद ही कोई बदलाव होगा। आइए संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं:

---विज्ञापन---

सेंट्र्ल दिल्ली किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, कौशल सुमन, सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गाविंश खुराना और अरुण पुंडीर

वेस्ट दिल्ली लायंस की संभावित प्लेइंग 11: कृष यादव, अंकित कुमार, आयुष दोसेजा, नीतीश राणा, मयंक गुसैन, ऋतिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे और तिषांत डाबला

सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस का स्क्वाड

सेंट्र्ल दिल्ली किंग्स का स्क्वाड: जोंटी सिद्धू (कप्तान), कौशल सुमन, आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गाविंश खुराना, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, हर्षित सेठी, निखिल मलिक, सम्पूर्ण त्रिपाठी, सिद्धार्थ जून, विवेक कुमार तिवारी, अर्णव कौल, सुमित चिकारा और प्रांशु विजयरण

वेस्ट दिल्ली लायंस का स्क्वाड: नीतीश राणा (कप्तान), कृष यादव, आयुष दोसेजा, मयंक गुसैन, ऋतिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे, तिषांत डाबला, नमन तिवारी, लक्ष्मण शांतनु यादव, विशाल अभुआ, विकास राणा, अक्षय कपूर, कबीर सचदेवा, वेदांत सहवाग, इशांत शर्मा, ऋषभ सिंह राणा और शिवांक वशिष्ट

कब, कहां और कैसे देखें DPL 2025 का फाइनल?

DPL 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के फाइनल के LIVE एक्शन का आनंद आप जियो हॉटस्टार और फैनकोड पर ले सकते हैं। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:- ‘गुस्सा क्यों?’, ललित मोदी का श्रीसंत की पत्नी को करारा जवाब, थप्पड़ कांड की वीडियो वायरल करने पर दी सफाई


Topics:

---विज्ञापन---