Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन वह कई मैचों में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। अपनी कमेंट्री के दौरान कार्तिक ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की जमकर तारीफ की। कार्तिक ने रऊफ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद गेंदबाजों में से एक कहा।
वेल्श फायर के लिए द हंड्रेड खेल रहे हैं हारिस रऊफ
पाकिस्तान के गेंदबाज ने द हंड्रेड में वेल्श फायर के लिए खेलते हुए दो मैचों में तीन विकेट चटकाए। दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा- हारिस रऊफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद गेंदबाजों में से एक हैं। खासकर अंत के ओवरों में वे बेहद शानदार हैं। उनकी कहानी कुछ साल पहले टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने, फिर लाहौर कलंदर्स द्वारा चुने जाने और बाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने की है।
डेथ ओवरों में व्हाइट बॉल के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक
उन्होंने कहा- "वह कुछ साल पहले टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहा था। कलंदर्स ने उसे चुना और वह उनकी टीम और एकेडमी का हिस्सा बन गया। जाहिर तौर पर उसने पाकिस्तान के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया। वह विश्व क्रिकेट में इस समय डेथ ओवरों में व्हाइट बॉल के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है।"
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी की थी तारीफ
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की थी। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रॉड ने कहा कि शाहीन दुनिया में उनके पसंदीदा गेंदबाजों में से एक हैं। ब्रॉड ने कहा- "शाहीन शाह अफरीदी दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा गेंदबाजों में से एक हैं। जब वह दौड़ते हैं तो उनकी ऊर्जा और जीवंतता देखना पसंद है। जिस तरह से गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्विंग करती है, उसे देखना आनंददायक है। मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं।"
द हंड्रेड 1 अगस्त को शुरू हुआ था। जिसका अंतिम मैच 27 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पिछले साल पुरुषों की प्रतियोगिता में ट्रेंट रॉकेट्स ने चैंपियनशिप मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हराकर जीत हासिल की थी।