Bangladesh Cricket Board On Mustafizur Rahman: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है जिनमें दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेट बोर्ड के विवाद के बीच मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 में खेलने की इजाजत देने की पेशकश की थी.बीसीसीई ने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स से कहा था कि वो अपने स्क्वाड से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को रिलीज करें.
क्या रहमान को मिला IPL में वापसी का ऑफर?
बीसीसीआई इस फैसले को बीसीबी में नराजगी दिखी और इसके बाद दोनों क्रिकेट प्लेइंग नेशंस के बीच रिश्ते टेंशन से भरे हो गए. जैसे-जैसे भारत–बांग्लादेश संबंध और खराब होते गए, बांग्लादेशी मीडिया में कई रिपोर्टें आईं, जिनमें सुझाव दिया गया कि BCCI ने तनाव कम करने और दोनों बोर्डों के बीच तनावपूर्ण संबंध को समाप्त करने के प्रयास में मुस्ताफिजुर को IPL में लौटने की अनुमति देने की पेशकश की थी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- सर्जरी के बाद पहली बार तिलक वर्मा ने जारी किया अपना हेल्थ अपडेट, क्रिकेट की पिच पर वापसी को लेकर किया खुलासा
---विज्ञापन---
'इस खबर में कोई सच्चाई नहीं'
हालांकि अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ तौर से इनकार किया है कि दोनों बोर्डों के बीच कभी भी ऐसी कोई चर्चा हुई हो. उन्होंने अजयकर न्यूजपेपर को कहा, मैंने मुस्ताफिजुर के (आईपीएल में वापसी) के बारे में बीसीसीआई के साथ कोई लिखित या मौखिक चर्चा नहीं की है. मैंने अपनी बोर्ड के किसी भी शख्स से इस बारे में नहीं बात की है. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है'
यह भी पढ़ें- शुरू होने से पहले खत्म हो गया इस इंडियन विकेटकीपर का WPL 2026 सीजन, चोट ने फेरा उम्मीदों पर पानी
वर्ल्ड कप को लेकर तकरार
मुस्ताफिजुर को रिलीज करने के बाद, बीसीबी ने आईसीसी को बताया कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा, और इन मैचों को को-होस्ट श्रीलंका में खेलने की मांग की. सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, और बांग्लादेश को भारत में 4 मैच खेलना है, जिनमें 3 कोलकाता और एक मुंबई में ऑर्गेनाइज किए जाएंगे.