Devdutt Padikkal One More Century: देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से तबाही मचा रहे हैं. वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और RCB फैंस उन्हें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. देवदत्त ने अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के अपने 5 मैचों में से 4 में शतक जड़ दिए हैं. ऐसे में उन्हें इग्नोर करना BCCI और सिलेक्टर्स के लिए मुश्किल रहने वाला है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के सिलेक्शन से ठीक पहले टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा ठोक दिया है.
देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा एक और शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल ने झारखंड के खिलाफ 147 रन की पारी खेली. उन्होंने इसके बाद केरल और पुडुचेरी के खिलाफ मुकाबले में भी शतक जड़ा. अब उन्होंने त्रिपुरा के गेंदबाजों का भी हाल बेहाल किया. अहमदाबाद में हो रहे इस मुकाबले में पडिक्कल ने आते ही संभलकर बल्लेबाजी की, क्योंकि कप्तान मयंक अग्रवाल और करुण नायर जल्दी आउट हो गए. पडिक्कल ने 8 चौके और 3 छक्कों के दम पर 120 गेंदों में 108 रन की पारी खेली. ये उनका टूर्नामेंट में चौथा शतक रहा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 1 ओवर में 34 रन… T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या में मचाई तबाही, तूफानी शतक जड़ टीमों की दी ‘चेतावनी’
---विज्ञापन---
देवदत्त का विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक प्रदर्शन
- 147 रन (118 गेंद) vs झारखंड (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
- 124 रन (137 गेंद) vs केरल (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
- 22 रन (12 गेंद) vs तमिलनाडु (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
- 113 रन (116 गेंद) vs पुडुचेरी (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
- 108 रन (120 गेंद) vs त्रिपुरा (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
टीम इंडिया का खटखटा रहे दरवाजा
देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के लिए ब्लू जर्सी में आखिरी बार 2021 में खेले थे. वो श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौका नहीं मिला है. वनडे स्क्वाड में भी उन्हें शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू का चांस नहीं मिला. अब पडिक्कल ने 5 मैचों में 4 शतक जड़कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है. कुछ घंटों में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. सिलेक्टर्स उन्हें स्क्वाड में शामिल कर तगड़े प्रदर्शन का इनाम दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से T20 World Cup खिताब छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मास्टरप्लान, बीच टूर्नामेंट में होगी ‘कप्तान’ की वापसी