MI Emirates Lost Final: ILT20 लीग 2026 के फाइनल में MI एमिरेट्स को करारी हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में उनकी भिड़ंत डेजर्ट वाइपर्स से हुई. MI लगातार दूसरे साल ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही थीं. इसके बावजूद फाइनल में कीरोन पोलैंड की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की इस फ्रेंचाइजी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि 16 साल बाद मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को फाइनल में हार मिली. उनकी सालों की बादशाहत का अंत हो गया है.
MI एमिरेट्स को फाइनल में मिली हार
ILT20 2026 का फाइनल डेजर्ट वाइपर्स और MI एमिरेट्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित हुआ. वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान सैम करन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 51 गेंदों में 74 रन जोड़े. मैक्स होल्डेन ने 41 रन बनाए, वहीं अंत में डैन लॉरेंस ने मैच फिनिश किया. डेजर्ट वाइपर्स 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाने में सफल हुई. MI एमिरेट्स का टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा था और लग रहा था कि वो लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लेंगे.
---विज्ञापन---
MI की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आंद्रे फ्लेचर जल्दी आउट हो गए. शाकिब अल हसन ने 36, मुहम्मद वसीम ने 26 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 28 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया और 18.3 ओवरों में MI एमिरेट्स ऑलआउट हो गई. डेविड पेन और नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. डेजर्ट वाइपर्स ने 46 रन के बड़े अंतर से मैच जीता और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम ने भारत आने से क्यों किया इनकार? BCB ने बताया असली कारण
MI को फाइनल में हराने वाले दूसरे कप्तान बने सैम करन
MI फ्रेंचाइजी की टीम पूरी दुनिया में है और वो अलग-अलग लीग में हिस्सा लेते हैं. 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को IPL फाइनल हराया था. इसके बाद से जब-जब MI ने किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की, तो उनकी ही टीम को जीत मिली. 16 साल तक MI की बादशाहत जारी रही और उनसे ये ताज छीनना मुश्किल लग रहा था. उन्होंने CLT20, IPL, WPL, MLC और SA20 का खिताब अपने नाम किया. अब जाकर धोनी के बाद सैम करन वो कप्तान बने जिसने MI की फ्रेंचाइजी को फाइनल में हराया.
ये भी पढ़ें:- IND U19 vs SA U19: फ्री में कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला? यहां जानें पूरी डिटेल्स