TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

WPL 2026 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स का डबल जंप, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें हुईं मजबूत

WPL 2026 Points Table After RCB Vs DC Match: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट की जीत ने दिल्ली कैपिटल्स को सांसें दे दी हैं. इसके साथ ही 'जेमिमा रोड्रिग्स एंड आर्मी' ने प्वॉइंट्स टेबल में चौथी पोजीशन से दूसरे नंबर पर छलांग लगा दी है. अब इस टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.

Delhi Capitals Move Up To 2nd Place in WPL 2026 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में जेमिमा रोड्रिग्स की दिल्ली कैपिटल्स ने स्मृति मंधाना की आरसीबी की जीत का सिलसिला तोड़ दिया है. 110 रन का टारगेट डीसी ने 4.2 ओवर बाकी रहते पूरा किया और पॉइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन पर पहुंच गई, साथ ही अपने नेट रन रेट को भी बेहतर किया. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 42 रन की नाबाद पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा किया, जबकि कप्तान जेमिमा ने शुरुआती नुकसान के बाद 52 रन की अहम पार्टनरशिप में 24 रन योगदान दिया. मारिजान कैप ने नाबाद 19 रन बनाकर गेम को फिनिश किया.

प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली

इस जीत ने दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की दौड़ में जिंदा रखा और नेट रन रेट में सुधार करते हुए पॉइंट्स टेबल में उनकी पोजीशन को मजबूत किया, पहले ये फ्रेंचाइजी टेबल में चौथे नंबर पर थी. जबकि आरसीबी 10 अंकों के साथ टॉप पर है, दिल्ली अब 6 अंकों और -0.169 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. गुजरात जायंट्स अब तीसरे जबकि मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स सबसे निचले पायदान पर है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

---विज्ञापन---

WPL 2026 प्वॉइंट्स टेबल (RCB vs DC मैच के बाद)

टीममैचजीतेहारे प्वॉइंट्सनेट रन रेट
RCB651101.236
DC6336-0.169
GG6336-0.341
MI62440.046
UPW6244-0.769

नोट- ये आंकड़े 24 जनवरी 2026 तक के हैं

फीबी लिचफील्ड के पास ऑरेंज कैप

यूपी वारियर्स की फीबी लिचफील्ड मौजूदा वक्त में डब्ल्यूपीएल 2026 की टॉप स्कोरर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 243 रन बनाए हैं, एवरेज 40 का है. जबकि हरमनप्रीत कौर दूसरे स्थान पर हैं, उनके 240 रन हैं, स्मृति मंडाना और लिज़ेल ली ने शनिवार रात अपने-अपने प्रदर्शन के बाद अहम बढ़त हासिल की. मंधाना ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए, जिससे उनका टैली 230 रन हो गया और तीसरे नंबर पर पहुंच गईं, जबकि दिल्ली की लिजेल ली चौथे नंबर पर हैं, उनके नाम 219 रन हैं. एमआई कीनेट साइवर ब्रंट 5वें नंबर पर हैं, उनके 219 रन हैं.

नंदनी शर्मा के पास पर्पल कैप

दिल्ली कैपिटल्स की नंदनी शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ 3/26 का प्रदर्शन किया, जिससे वो विकेट लेने वालों की चार्ट में टॉप पर पहुंच गईं और पर्पल कैप हासिल की. वो मौजूदा वक्त में इस सीजन की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं, 6 मैचों में 13 विकेट के साथ उन्होंने ये पोजीशन हासिल की है. गुजरात जाइंट्स की सोफी डिवाइन दूसरे नंबर पर हैं, उनके नाम 11 विकेट हैं. आरसीबी की नादिन डी क्लर्क और लॉरेन बेल क्रमशः तीसरे और 5वें नंबर पर हैं, जबकि एमआई की अमेलिया केर चौथे नंबर पर हैं, उनके नाम 10 विकेट हैं.


Topics:

---विज्ञापन---