TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

10 चौके और 2 सिक्स… दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, नॉकआउट मैच में खेली धमाकेदार पारी

Sameer Rizvi: विजय हजारे के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी ने सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य रखा है. उत्तर प्रदेश की तरफ से अहम मुकाबले में समीर रिजवी का बल्ला खूब गरजा. समीर ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 10 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए.

Sameer Rizvi shines with bat in Vijay Hazare Trophy

Sameer Rizvi Vijay Hazare: विजय हजारे टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की भिड़ंत सौराष्ट्र के साथ हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 310 रन लगाए हैं. यूपी की ओर से अभिषेक गोस्वामी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

हालांकि, टीम के मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. 179 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर यूपी की टीम एक समय पर मुश्किल में नजर आ रही थी. हालांकि, अंतिम ओवरों में समीर रिजवी ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ इनिंग के दौरान 10 चौके और 2 सिक्स जमाए.

---विज्ञापन---

समीर रिजवी ने मचाया धमाल

क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आर्यन जुयाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद ऋतुराज शर्मा भी महज 12 रन बनाकर चलते बने. वहीं, प्रियम गर्ग अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 35 रन बनाकर चलते बने. कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला भी खामोश रहा और वह 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर उतरे समीर रिजवी.

---विज्ञापन---

समीर ने अभिषेक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. अभिषेक 82 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी समीर ने संभाली. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 77 गेंदों पर 88 रनों की धमाकेदार इनिंग खेली. समीर की आतिशी पारी के बूते यूपी की टीम 310 रनों के टोटल तक पहुंचने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चला बल्ला, सस्ते में पवेलियन लौटे

दिल्ली ने किया है समीर को रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 के लिए समीर रिजवी को रिटेन किया है. समीर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. घरेलू क्रिकेट में समीर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. इसके साथ ही वह अपनी तूफानी बैटिंग की झलक इंडियन प्रीमियर लीग में भी दिखा चुके हैं. पिछले सीजन खेले 5 मैचों में समीर ने 153 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 121 रन ठोके थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली थी. दिल्ली ने लास्ट ईयर के ऑक्शन से पहले उन्हें सीएसके से ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था.


Topics:

---विज्ञापन---