TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

WPL 2026: आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए डबल बैड न्यूज, ये 2 प्लेयर्स पूरे सीजन से बाहर

Delhi Capitals Two Players Injured: दिल्ली कैपिटल्स को एक साथ 2 झटके लगे हैं, क्योंकि टीम की दीया यादव और ममता मदीवाला चोट की वजह से डब्ल्यूपील 2026 सीजन के बाकी हिस्से से बाहर हो गईं हैं. टीम मैनेजमेंट ने प्रगति सिंह और एडला सृजना को इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है.

Delhi Capitals

Deeya Yadav and Mamatha Madiwala Injured: दिल्ली कैपिटल्स को वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में डबल झटका लगा है, क्योंकि 2 खिलाड़ियों दीया यादव और ममता मदीवाला को चोट के कारण सीज़न के बाकी हिस्से के लिए बाहर होना पड़ा है. फ्रेंचाइज़ी ने शुक्रवार 23 जनवरी को स्क्वाड में किए गए चेंजेज को कंफर्म करते हुए प्रगति सिंह और एडला सृजना को उनके रिप्लेसमेंट्स के तौर पर लगाया. दोनों खिलाड़ियों को रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपये में साइन किया गया है और वो टूर्नामेंट के बाकी हिस्से के लिए सिलेक्शन के लिए अवेलेबल होंगी.

जल्द लेना पड़ा फैसला

दीया और ममता की गैरमौजूदगी लीग के अहम स्टेज में आई है, जिससे दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट को टीम के बैलेंस और डेप्थ बनाए रखने के लिए जल्दी एक्ट करना पड़ा. नए शामिल किए गए खिलाड़ी अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के कोशिशों में अपना बेस्ट देने के लिए बेकरार होंगे. गौरतलब है कि 24 जनवरी की शाम को दिल्ली और आरसीबी के बीच मैच होना है.

---विज्ञापन---

प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश

मौजूदा वक्त में 5 मैचों में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की दावेदारी में बनी हुई है. सीजन की धीमी शुरुआत के बाद, टीम ने यूपी वारियर्स और मुंबई के खिलाफ लगातार जीत के साथ मोमेंटम हासिल किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

स्ट्रगल कर रही है DC

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए कंसिस्टेंसी एक चिंता का विषय बनी हुई है. जबकि इस फ्रेंचाइजी ने पिछले 3 वुमेंस प्रीमियर लीग सीजंस में सभी फाइनल में जगह बनाई थी, टीम मौजूदा सीजन में उस लेवल की परफॉर्मेंस दोहराने में स्ट्रगल कर रही है.

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

गेंदबाजी में सुधार की जरूरत

बॉलिंग की डेप्थ एक अहम चिंता की बात बनकर उभरी है, जहां टीम बड़ी हद तक मारिजान कैप पर निर्भर है. बाकी बॉलिंग यूनिट से सपोर्ट की कमी ने टीम पर एक्सट्रा प्रेशर डाल दिया है, जिसे मैनेजमेंट बाकी मैचों में सुधारने के लिए बेकरार रहेगा.

दिल्ली के अगले 3 मुकाबले अहम

दिल्ली कैपिटल्स के पास आरसीबी, गुजरात और यूपी के खिलाफ 3 लीग मैचेज बचे हैं. सभी 3 मुकाबले जीतने पर टीम प्लेऑफ में जगह कंफर्म कर सकती है, लेकिन नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए टीम को सभी डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी.


Topics:

---विज्ञापन---