नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे में ईशान किशन का तूफान क्या आया, क्रिकेट के गलियारों में हाहाकार मच गया। ईशान ने न केवल अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर दंग किया, बल्कि सबसे तेज दोहरा शतक बनाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। करुण नायर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भारतीय टीम में वापसी का एक मौका मांगा है।
करुण ने ट्वीट कर कहा- प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो। दरअसल, कई भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने ईशान की डबल सेंचुरी के बाद नायर को याद किया था। करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। 31 साल के इस बल्लेबाज को 5 साल से टीम में जगह बनाने का मौका नहीं मिला है। शायद यही वजह है कि जब लोगों ने ईशान की पारी के साथ करुण की तुलना की तो उन्हें भी ट्वीट कर अपना दर्द जताना पड़ा।
अब तक खेले हैं सिर्फ 6 टेस्ट
शानदार ट्रिपल सेंचुरी के बावजूद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक केवल छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 374 और वनडे के दो मेचों में 46 रन बनाए हैं। लेटेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही वे महाराजा टी 20 ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जहां उनका फॉर्म मिला-जुला रहा था।
औरपढ़िए -PAK vs ENG: ‘चीते’ की रफ्तार से भागा फील्डर और लपक लिया खतरनाक कैच…देखकर हैरान रह गए Ben Stokes
टीम इंडिया अब 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। शायद यही वजह है कि करुण ने अपने रिकॉर्ड के बैकग्राउंड में चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में पारी की शुरुआत करते हुए किशन ने 131 गेंदों में 210 रन जड़े पारी खेली। उन्होंने 126 गेंदों में 200 रन बनाकर एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड (138 गेंदों) को पीछे छोड़ दिया।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें