ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने विफोटक अंदाज में आगाज किया है। मैच के दौरान अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आ रहे हैं। अपनी उम्दा पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त कर ली है। वह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे:
36 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने खास मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा है। गिलक्रिस्ट अपने क्रिकेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में शिरकत करते हुए 1085 रन बनाने में कामयाब हुए थे। वहीं वॉर्नर के नाम अब 1100 से अधिक रन हो गए हैं। पहले स्थान पर अब भी पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग काबिज हैं। पोंटिंग ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 1743 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा 215 KMPH की नहीं, बल्कि… की गति से भगा रहे थे लेम्बोर्गिनी, कट गया… का चालान
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज:
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चल रहा है। वह अपनी टीम के लिए 72 गेंद में 116.66 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले हैं। वह अपने 21वे शतक से महज 15 रन दूर हैं।