IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टेस्ट में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन एक इंडियन गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के पीछे पड़ गया है। जिसके लिए लाबुशेन का विकेट झटकना हलवा हो गया है। अब तक हुए तीन टेस्टों में वह लाबुशेन को चार बार आउट कर चुका है।
लाबुशेन के पीछे पड़े जडेजा
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया का स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा की जो इस वक्त टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के पीछे पड़े हुए हैं। क्योंकि नागपुर से लेकर इंदौर तक जडेजा के टूटे कहर के चलते मार्नस लाबुशेन की हालत बुरी हो चुकी है। खास बात यह है कि किस्मत भी उनका साथ देती नजर नहीं आ रही है। अगर किस्मत के सहारे वह आउट होने से बच भी जाते हैं तो भी जडेजा उन्हें आउट कर देते हैं।
और पढ़िए - WPL 2023: पहले मैच में ही लगी बाउंड्री की झड़ी, जानें किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके-छक्के
जडेजा ने लाबुशेन को 4 बार किया आउट
रविंद्र जडेजा अब तक तीन टेस्ट मैचों में चार बार मार्नश लाबुशेन को आउट कर चुके हैं। लाबुशेन पिछले पांच साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, उनका बल्ला हर टीम के खिलाफ जमकर बोलता है, लेकिन मौजूदा सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है, जिसकी वजह सिर्फ रविंद्र जडेजा हैं। क्योंकि रविंद्र जडेजा हर बार उनका निकेट झटक लेते हैं।
रविंद्र जडेजा मार्नश लाबुशेन के पीछे पड़े हैं, यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में 3 टेस्ट की 5 पारियों में लाबुशेन ने जडेजा का सामना करते हुए महज 46 रन बनाए हैं, जहां उनकी औसत 11.5 की रही, जो उनकी नंबर वन पॉजिशन पर तो नहीं जमती। मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, उन्होंने अब तक 150 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 49 रन हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम तो उनसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है, जिसकी वजह रविंद्र जडेजा है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें