CPL 2023: आईपीएल 2023 के बाद वेस्टइंडीज में CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन होना है। इस लीग के लिए केकेआर की फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है। इस फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व हेड कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।
फिल सिमंस भारत के अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) की जगह लेंगे। अभिषेक नायर इस वक्त कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सहायक कोच हैं। फिल सिमंस पहले भी सीपीएल में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी कोचिंग में बारबाडोस रॉयल्स को चैंपियन बनाया था, जो कि अब सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के नाम से जानी जाती है।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड हैं। उन्होंने फिल सिमंस की नियुक्ति पर कहा कि 'कप्तान होने के नाते मैं फिल सिमंस का हमारे साथ होने को लेकर काफी उत्साहित हूं। हमने जोड़ी के रूप में शानदार काम किया है। हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा किया और अब टीकेआर के लिए एकसाथ करने का मौका मिला है। उम्मीद है कि यह जोड़ी चेहरों पर मुस्कान लाए और टीकेआर के लिए उत्साहजनक नतीजे दोबारा लेकर आए।'
फिल सिमंस का कोचिंग करियर
फिल सिमंस का कोचिंग करियर बेहद शानदार रहा। वह दो बार वेस्टइंडीज के हेड कोच रह चुके हैं। इसके अलावा सिमंस ने जिंबाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान की कोचिंग की है। फिर वो आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स के कोच बने और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया।
सीपीएल की सबसे सफल टीम है ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स चार खिताब जीतकर CPL के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। हालांकि इस टीम का प्रदर्शन पिछले साल बेहद खराब रहा और वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर थी। ये पहली बार हुआ था जब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी।
कैरिबयन प्रीमियर लीग की टीमें
जमैका तलावास
सेंट लूसिया किंग्स
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
बारबाडोस रॉयल्स
गयाना अमेजन वॉरियर्स
कब होगा CPL 2023 का आयोजन
साल 2023 में होने वाला ये टी20 लीग 16 अगस्त से शुरू होगा। फाइनल मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और जमैका तलावास के बीच होना है। वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 19 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेलेगी।