TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर नहीं यह इंग्लिश बॉलर बनेगा टीम इंडिया का ‘काल’! ओल्ड ट्रैफर्ड में है रिकॉर्ड बेमिसाल

Chris Woakes: चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जोफ्रा आर्चर नहीं, बल्कि 36 वर्षीय तेज गेंदबाज से सबसे बड़ा खतरा होगा।

Chris Woakes
Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाना है। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। लॉर्ड्स में इंग्लिश गेंदबाज कहर बनकर टूटे थे और 193 रनों के लक्ष्य का बखूबी बचाव किया था। जोफ्रा आर्चर ने अपनी रफ्तार के दम पर खूब कहर बरपाया था और मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर आर्चर नहीं, बल्कि क्रिस वोक्स टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे। ऐसा हम क्यों कर रहे हैं वो आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।

वोक्स का रिकॉर्ड दमदार

क्रिस वोक्स को ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान खूब रास आता है। वोक्स मैनचेस्टर के इस ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। वोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35 विकेट अपने नाम किए हैं। वोक्स यहां पर एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं और उनका बॉलिंग औसत भी 17.37 का रहा है। यही वजह है कि वोक्स से टीम इंडिया के बैटर्स को बचकर रहना होगा। आंकडों के अनुसार अगर इंग्लिश तेज गेंदबाज ने बॉलिंग की, तो भारतीय बल्लेबाजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वोक्स इस सीरीज में अब तक खेले 3 मैचों में कुल 7 विकेट निकाल चुके हैं।

पिच पर अच्छी खासी घास

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की जो पहली तस्वीर सामने आई है उसमें पिच पर काफी हरी घास नजर आ रही है। हरी घास यानी तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद। पहले तीन टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों का ही राज देखने को मिला है, लेकिन सीरीज के अहम मुकाबले में इंग्लिश टीम बड़ा गेम कर सकती है। इंग्लैंड की टीम इस बात को समझ चुकी है कि भारत के कई मुख्य फास्ट बॉलर चोटिल हो चुके हैं और टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग अटैक चौथे टेस्ट में उतना मजबूत नहीं होगा। बस इसी कारण को ध्यान में रखते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ग्रीन पिच की मांग कर सकते हैं। हालांकि, शुरुआती तीन मैचों में भी पहली तस्वीर में इसी तरह से पिच पर घास दिखाई दी थी, लेकिन बाद में इसे काट दिया गया था।  


Topics: