Chris Gayle On Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, सीरीज के दो मैच जीतकर टीम इंडिया 2-0 से आगे है। आज सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। सूर्याकुमार सीरीज में कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे है। कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ सूर्या का बल्ला आग उगल रहा है।
पहले मैच में सूर्याकुमार ने 42 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया के लिए 209 रनों की चेज को भी आसान बना दिया था। अक्सर सूर्याकुमार की तुलना फैंस एबी डिविलियर्स से करते है तो वहीं कुछ फैंस उनको नया यूनिवर्स बॉस भी बताते है। हालांकि क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को कहा जाता है, वहीं अब सूर्यकुमार यादव को यूनिवर्स बॉस कहे जाने पर क्रिस गेल ने तंज कसा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: MI छोड़ते हैं, तो किस टीम में जा सकते हैं Jasprit Bumrah?
दुनिया में सिर्फ एक यूनिवर्स बॉस
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा, "दुनिया में सिर्फ एक ही यूनिवर्स बॉस है और दूसरा कोई भी यूनिवर्स बॉस नहीं बन सकता है। यहां कोई दूसरा गेल नहीं होगा गेल सिर्फ एक ही है और वहीं रहेगा।" इस दौरान गेल ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा रोहित शर्मा मेरी तरह है वो भी गेंदबाजों को तबाह करना चाहते है।
बता दें, पिछले काफी समय से सूर्याकुमार यादव का बल्ला टी20 क्रिकेट में आग उगल रहा है, जिसके चलते वे टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए है। वनडे में खामोश रहने वाले सूर्याकुमार का खेल टी20 में आते ही चेंज हो जाता है और ये हमने हाल ही में भी देखा है। विश्व कप 2023 में सूर्याकुमार का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था।
जिसके बाद उनको लगातार टीम में मौके दिए जाने को लेकर भी चयनकर्ताओं पर काफी सवाल उठने लगे थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इस बल्लेबाज के तेवर ही बदल गए। सूर्याकुमार यादव को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिली है और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को लगातार दो मैच जिता दिए है। अब तीसरे मैच में भी फैंस को उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।