Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो चुकी है. 23 नवंबर को शादी से चंद घंटे पहले यह खबर सामने आई थी कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी को पोस्टपोन किया गया. हालांकि, अब पलाश को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. पलाश की चैट के स्क्रीनशॉट सबसे पहले सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें वह एक महिला संग फ्लर्ट करते हुए दिखाई दिए.
फैन्स ने पलाश पर चीटिंग के आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब सोशल मीडिया पर पलाश का नाम शादी में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाने आईं नंदिका द्विवेदी के साथ जोड़ा जा रहा है. फैन्स का कहना है कि पलाश नंदिका के साथ मिलकर चोरी-छुपे स्मृति को धोखा दे रहे थे. हालांकि, इस पूरे विवाद की तस्वीर को अब कोरियोग्राफर ने क्लियर कर दिया है.
---विज्ञापन---
कोरियोग्राफर ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, स्मृति मंधाना और पलाश की शादी के डांस कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बोस्को-सीजर को साइन किया गया था. स्मृति-पलाश को डांस सिखाने की जिम्मेदारी नंदिका द्विवेदी को दी गई थी. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हुईं कि पलाश नंदिका के साथ थे और स्मृति को इस बात की खबर तक नहीं थी.
---विज्ञापन---
नंदिका की दोस्त और कोरियोग्राफर गुलनाज खान ने अपनी दोस्त पर लग रहे आरोपों को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. गुलनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "मैं इस बात को नोटिस कर रही हूं कि मेरे और मेरी दोस्त नंदिका को लेकर कई गलत तरीके की अफवाहें उड़ रही हैं. ऐसे में मैं क्लियर कर देना चाहती हूं कि इस इशू में हम किसी भी तरह शामिल नहीं हैं.
गुलनाज ने आगे लिखा, "सिर्फ हम अगर किसी को जानते हैं और उसके साथ हमारी फोटो है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम उस इंसान के पर्सनल मैटर्स से जुड़े हुए हैं." गुलनाज ने यह सफाई तब पेश की है जब इस पूरे विवाद में नंदिका के साथ उनका नाम भी जोड़ा जा रहा था. पलाश के साथ गुलनाज की भी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं और उन्हें भी फैन्स इस पूरे मैटर से जोड़कर देख रहे थे.
पलाश की मां ने तोड़ी चुप्पी
पलाश मुच्छल की मां ने इस पूरे विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, "स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं. पलाश ने अपनी वाइफ के साथ घर आने का सपना देखा था. मैंने भी उनके लिए एक स्पेशल वेलकम प्लान भी बनाया था. उम्मीद है कि जल्द सबकुछ ठीक होगा और दोनों की शादी होगी."