Cheteshwar Pujara Retirement: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान,हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, अनिल कुंबले और ना जानें ऐसे ही कितने दिग्गज खिलाड़ी। यह वो प्लेयर्स हैं, जिन्होंने टीम इडिया की जर्सी में विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। पूरे करियर में टीम को जीत दिलाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन इसके बावजूद इन्हें बीसीसीआई की ओर से सम्मान के साथ विदाई तक नहीं मिल सकी।
इन सभी के नाम का जिक्र एक बार फिर इसलिए हो रहा है, क्योंकि चेतेश्वर पुजारा के साथ भी अब ऐसा ही कुछ घटा है। राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दूसरी दीवार कहे जाने वाले पुजारा को भी फेयरवेल मैच नहीं मिल सका। पुजारा को भी भारी मन से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ा।
---विज्ञापन---
पुजारा को भी नहीं मिला फेयरवेल मैच
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो दफा टेस्ट सीरीज जिताने में पुजारा का काफी अहम रोल रहा था। इसके साथ ही भारत और विदेशी सरजमीं पर पुजारा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में देश के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। बल्ला खामोश हुआ तो पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि रहाणे के साथ-साथ पुजारा को भी सिलेक्टर्स ने यह मैसेज दे दिया है कि वह उनसे अब आगे देखना चाहते हैं।
---विज्ञापन---
मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज को एक फेयरवेल मैच नहीं मिलना चाहिए था? देश की खातिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर शरीर पर अनगिनत गेंदें खाने वाले पुजारा की विदाई सम्मानजनक तरीके से नहीं की जानी चाहिए थी? हालांकि, इंडियन क्रिकेट में करियर के आखिरी मोड़ पर दिग्गज प्लेयर्स के साथ ऐसी ही व्यवहार होता रहा है।
कई दिग्गज नामों को नहीं मिली सम्मानजनक विदाई
पुजारा से पहले भी कई ऐसे भारतीय प्लेयर्स रहे हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने सम्मान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई देना जरूरी नहीं समझा। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान जैसे बड़े नाम भी शुमार हैं, जिन्होंने देश को साल 2011 में वर्ल्ड कप जिताया था। हालांकि, इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच तक नहीं दिया।