Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार 2017 में आयोजन हुआ था। आठ साल बाद एक बार फिर 2025 में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना तय हुआ है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान भी ऐसे ही मुद्दे पर खासा बवाल मचा था। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं होने के कारण दोनों टीमें द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलती हैं। मुंबई के 26/11 हमले और पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसलिए एक बार फिर ऐसा ही सवाल खड़ा होने लगा है।
पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया!
काफी हद तक यह तय माना जा रहा है कि जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी का वक्त नजदीक आएगा, वैसे-वैसे इस मुद्दे पर विवाद खड़ा होगा। भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और टीम इंडिया के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। अब ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी में भी होने के आसार बताए जा रहे हैं। हालांकि, हाल ही में आईसीसी के साथ पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के होस्टिंग राइट्स का करार साइन किया था। पर टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दूसरे देश में शिफ्ट होने की खबरें कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही हैं।
किस देश में शिफ्ट होंगे भारत के मैच?
भारतीय टीम के मुकाबले यूएई में शिफ्ट करने की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है। यह चर्चा तब शुरू हुई जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी के बीच बैठक हुई। वहीं इसको लेकर क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम के सूत्रों की तरफ से भी एक जानकारी सामने आई। उसके मुताबिक अगर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो टीम इंडिया के मुकाबलों का पूरा खर्चा आईसीसी द्वारा ही उठाया जा सकता है।
जबकि इन सभी खबरों के बीच पीसीबी लगातार चैंपियंस ट्रॉफी का सफलतापूर्वक आयोजन करने की बात कह रहा है। वहीं उसका यह भी कहना है कि अगर किसी देश ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान आने से मना किया तो आईसीसी को इस पर बिना किसी पक्षपात को फैसला लेना होगा। उसका साफतौर पर कहना है कि आईसीसी को एकतरफा फैसले से बचना होगा। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को स्वीकार भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने Playing 11 पर दिया हिंट, इन 2 खिलाड़ियों का खेलना तय!यह भी पढ़ें- ‘मिलेगा आपको जवाब उसका…,’ टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर रोहित शर्मा ने पहली बार दिया बयान