Viral Video : विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। जहां भारतीय टीम की हार के बाद करोड़ो फैंस का दिल टूटा तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे लोग भारतीय टीम की हार का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम को मिले दो नए गेंदबाज कोच, पूर्व दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
बांग्लादेश में भारत की हार का जश्न
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में लोग फाइनल में भारत की हार का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक बड़ी स्क्रीन के सामने बैठकर मैच देख रहे है। हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
फाइनल में हारा भारत
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को एकतरफा हराया था। मैच में भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी और पूरी टीम 50 ओवर में महज 240 रन ही बना सकी थी। जब भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 47 रनों पर 3 विकेट हासिल कर लिए थे तब लग रहा था कि भारत की मैच पर पकड़ काफी मजबूत है लेकिन ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुसेन की 192 रनों की साझेदारी ने भारत के हाथों से मैच को छीन लिया। मैच में ट्रैविस हेड ने 137 रनों की पारी खेली थी और उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।