IPL 2026 Mock Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होना है. 10 टीमें कुल 359 प्लेयर्स पर बोली लगाती हुई नजर आएंगी. हालांकि, नीलामी से ठीक पहले भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक ऑक्शन का आयोजन किया.
मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पर जमकर पैसों की बरसात हुई. ग्रीन चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में शामिल हुए और उनके नाम पर 21 करोड़ रुपये की बोली लगी. कंगारू ऑलराउंडर सबसे महंगा खिलाड़ी भी रहा. वहीं, लियाम लिविंगस्टन और वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया.
---विज्ञापन---
कैमरून ग्रीन रहे सबसे महंगे खिलाड़ी
अश्विन द्वारा किए गए मॉक ऑक्शन में कैमरून ग्रीन के लिए कई टीमों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली. ग्रीन को खरीदने के लिए केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, आखिर में बाजी सीएसके मारने में सफल रही. बता दें कि केकेआर और सीएसके दोनों को ही एक दमदार ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को ऑक्शन से पहले इस बार रिलीज कर दिया है.
---विज्ञापन---
पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ को इस बार खरीदार मिल गया. शॉ को केकेआर ने 5.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, लियाम लिविंगस्टन के नाम पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही सबसे बड़ी बोली लगाई. लिविंगस्टन को कोलकाता ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
वेंकटेश पर फिर हुई पैसों की बरसात
पिछले ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये पाने वाले वेंकटेश अय्यर के नाम पर इस मॉक ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा. वेंकटेश को फिर से खरीदने के लिए केकेआर ने पानी की तरह पैसा बहाया और उन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. रवि बिश्नोई के लिए सनाइरजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़ी बोली लगाई, जबकि जेसन होल्डर को 9 करोड़ रुपये मिले. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स मथीशा पथिराना को 7 करोड़ रुपये में खरीदने में सफल रही. डेविड मिलर 4.5 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए, तो बेन डकेट को 4 करोड़ रुपये मिले.
मॉक ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों की लिस्ट
कैमरून ग्रीन- 21 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
लियाम लिविंगस्टन- 18.5 करोड़ रुपये, केकेआर
वेंकटेश अय्यर- 17.5 करोड़ रुपये, केकेआर
रवि बिश्नोई- 10.5 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
जेसन होल्डर- 9 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
मथीशा पथिराना- 7 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ- 5.25 करोड़ रुपये, केकेआर
डेविड मिलर- 4.5 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स
जॉनी बेयरस्टो- 3.75 करोड़ रुपये, केकेआर
टिम सीफर्ट- 3 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
बेन डकेट- 4 करोड़ रुपये, केकेआर
जेमी स्मिथ- 3.75 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
आकाश दीप- 3.25 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
राहुल चाहर- 3.25 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
जोश इंग्लिस- 2 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
एकील हुसैन- 2 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
अभिनव मनोहर- 1.75 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
स्टीव स्मिथ- अनसोल्ड
डेवोन कॉनवे- अनसोल्ड
जेक फ्रेजर मैकगर्क- अनसोल्ड
आकिब नबी- 3 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
वानिंदु हसरंगा- 2 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
रचिन रवींद्र- 2.25 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स
मुस्ताफिजुर रहमान- 3.5 करोड़ रुपये, आरसीबी
एनरिक नॉर्खिया- 3 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद