Washington Sundar T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सुंदर ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान सुंदर बॉल रोकने के प्रयास में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. हालांकि, सुंदर को पूरी तरह से फिट होने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है.
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर
वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सुंदर ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर ने करीब 30 मिनट तक बल्लेबाजी की. हालांकि, सुंदर की पसलियों में अभी भी थोड़ी बहुत अकड़न मौजूद है, जिसे पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा और समय लग सकता है. सुंदर को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह की जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. हालांकि, सुंदर विश्व कप के शुरुआती मैचों तक फिट हो पाएंगे इसके उम्मीद काफी कम नजर आ रही है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 WC 2026 से पहले फंस गई है टीम इंडिया! एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल, अक्षर भी नहीं हो पा रहे फिट
---विज्ञापन---
ईशान-अक्षर भी चोटिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन इंजरी की वजह से चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. कैप्टन सूर्या ने बताया है कि ईशान को निगल है. हालांकि, ईशान की इंजरी कितनी गंभीर है इसका पता अभी नहीं लग सका है.
सूर्यकुमार ने अक्षर पटेल की फिटनेस पर भी अपडेट दिया है. सूर्या ने बताया है कि अक्षर अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं और उन्हें थोड़ा समय और लगेगा. अक्षर पहले टी-20 में अपनी ही गेंदबाजी में बॉल को पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे.