Tim David Short Run Big Bash League: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है। जिसमें सोमवार को होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में फैंस को एक बार फिर से साल 2021 बिग बैश लीग का वो मैच याद आ गया जिसमें टिम डेविड की हरकत को आज तक कोई नहीं भुला पाया है। वहीं आज के मैच में टिम डेविड की हरकत का ये वीडियो एक बार फिर से दिखाया गया। जिससे फैंस की यादें ताजा हो गईं। अब टिम डेविड का ये पुराने मैच का वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2 रन के चक्कर में लगी थी 5 रन की पेनल्टी
साल 2021 में होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच में टिम डेविड की हरकत की वजह से होबार्ट हरिकेन्स टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगी थी। पारी के आखिरी ओवर में टिम डेविड बल्लेबाजी कर रहे थे। ये आखिरी ओवर ब्रॉडी काउच डाल रहे थे। ब्रॉडी क्राउच ने टिम डेविड को यॉर्कर लेंथ की गेंद डाली, जिसको टिम डेविड ने लॉन्ग-ऑन पर मारा और दो रन लेने की कोशिश की।
दो रन लेने के चक्कर में टिम डेविड पहला रन भी पूरा नहीं कर पाए थे और आधी पिच से ही क्रीज में वापस लौट आए थे। जिसके बाद इस गेंद पर टीम को कोई रन नहीं मिला, गेंद डॉट मानी गई और होबार्ट हरिकेन्स पर टिम डेविड द्वारा जानबूझकर की गई इस हरकत के बाद 5 रनों की पेनल्टी लगाई गई। इस मैच में पहली बार बिग बैश लीग के इतिहास में किसी टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगी थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान को जो रूट से खतरा, टेस्ट सीरीज में टूट सकता है बड़ा रिकॉर्ड
होबार्ट हरिकेन्स ने जीता मैच
बिग बैश लीग 2023-24 में होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को टिम डेविड की टीम होबार्ट हरिकेन्स ने 7 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की पूरी टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। इस मैच में टिम डेविड ने 16 रनों की पारी खेली।