Big Bash League : कई बार गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच जमकर जमकर मुकाबला होता है। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां पहले बल्लेबाज ने गेंदबाज को जोरदार छक्का लगाया तो अगली ही गेंद पर बॉलर ने भी बदला ले लिया।
छक्का मारने के बाद सदरलैंड ने अगली बॉल पर ड्वारशुइस को फिर टारगेट करते हुए बड़ा शॉट खेला, लेकिन इस बार सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी शीन एबॉट ने पूरा एफर्ट लगाते हुए सदरलैंड का शानदार कैच पकड़ लिया। जिससे मेलबर्न रेनेगेड्स के समर्थक एक बार फिर निराश हो गए। जबकि यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।