Ben McDermott Hits Magical Six: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। यहां अगली गेंद पर क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है। बिग बैश लीग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां बल्लेबाज ने एक ऐसा करिश्माई छक्का जड़ा कि वहां उपस्थित हर कोई बस देखता ही रह गया। मैदान में तैनात फील्डर तो कुछ ज्यादा ही हैरान नजर आए। यह वाकया बीबीएल के 26वें मुकाबले में चार जनवरी को देखने को मिला। मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा था। इस मैच में होबार्ट के बल्लेबाज बेन मैक्डेर्मोट लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रचंड लय में नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा तूफानी छक्का लगाया कि गेंद ही खो गई।
यह भी पढ़ें- केपटाउन में ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया को नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज
मैक्डेर्मोट का प्रदर्शन:
अब आप सोच रहे होंगे कि मैदान में तो बहुत सारे कैमरे होते हैं। ऐसे में गेंद कैसी खो सकती है। तो बता दें कि मैक्डेर्मोट द्वारा लगाए गए छक्के को वहां उपस्थित कैमरे भी ढूढ़ने में नाकामयाब रहे। इस बीच मैदान में तैनात फील्डर भी आश्चर्यचकित नजरों से गेंद को खोजते हुए नजर आए।
बात करें इस मुकाबले में बेन मैक्डेर्मोट के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 23 गेंदों का सामना किया। इस बीच 108.69 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं एक छक्का निकला।
होबार्ट हरिकेंस को मिली जीत:
वहीं बात करें मुकाबले के बारे में तो तो यह मैच होबार्ट हरिकेंस की टीम छह विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट की टीम ने 18.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।